जारी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में वीरवार को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Bababr Azam's century) ने अपनी टीम पेशावर जल्मी (Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators, 25th Match) के लिए खेलेत हुए 65 गेंदों पर 115 रन बनाए. उनकी पारी से पेशारवर जल्वी (Peshawar Zalmi) ने 20 ओवरों में 2 विकेट पर 240 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने उसे 8 विकेट से धो दिया. और इसकी वजह बने जेसन रॉय (Jason Roy) की सिर्फ 63 गेंदों पर 20 चौरों और 5 छक्कों से नाबाद 145 रन की पारी, जो देखते ही देखते जल्मी से मैच ले उड़ी. बहरहाल, हारने के बावजूद बाबर आजम (Babar Azam) ने टी20 में बड़ा कारनामा कर दिया. इस शतकीय पारी के साथ ही बाबर टी20 में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए. टी20 में समग्र रूप से सबसे ज्यादा शतक बनाने काे मामले में नंबर एक बल्लेबाज क्रिस गेल हैं और उनके और बाकी बल्लेबाजों के बीच खासा फासला है.
This Jump of King Babar Azam have Separate Fan Base #BA56ARMY #BabarAzam𓃵 #PZvsQG pic.twitter.com/lLlsQj4tp9
— King Babar Azam Army (@kingbabararmy) March 9, 2023
खेल के सबसे छोटे फौरमेट में क्रिस गेल ने कुल मिलाक 22 शतक जड़े हैं. दुनिया का कोई भी बल्लेबाज उनके आस-पास भी नहीं पहुंच सका है. नंबर दो पर संयुक्त रूप से चार बल्लेबाज हैं. ये बाबर आजम, माइकल क्लिंगर, डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच हैं, जिन्होंने आठ-आठ शतक जमा किए हैं. निश्चित ही, बाबर का यह रिकॉर्ड बताता है कि वह इस फौरमेट में भी मास्टर बल्लेबाज हैं.
हालांकि, पेशावर जल्मी के हारने के बाद उन्हें फैंस से ताने सुनने पड़ रहे हैं. दरअसल फैंस के उंगली उठाने की वजह बाबर का 80 रन से शतक को छूने लिए 16 गेंदों का लेना रहा. फैंस का मानना है कि बाबर ने कहीं ज्यादा गेंद लीं और वह शतक के लिए स्वार्थी हो गए. इसके लिए सोशल मीडिया ने बाबर पर खासे तंज भी कसे. कई मंच पर यह कहा जा रहा है कि शतक के नजदीक पहुंचने पर बाबर बहुत ज्यादा धीमे पड़ गए. और अगर वह तेज खेलते, तो पेशावर जल्मी का स्कोर कहीं बड़ा होता. बाबर का फैंस उनके बचाव में तर्क भी ले आया
16 balls before reaching 100
— Abdul samad (@Ab_Samad122) March 9, 2023
23(16) by Babar
22(16) by Roy
But yeah Babar played a selfish innings your bowlers failed to defend 240 Runs QG chased this total in 18.2 overs with 8 balls remaining but still Babar Azam is being blamed...
Baat ye hai k Babar se jalte hai pic.twitter.com/V41nbUItCA
--- ये भी पढ़ें ---
* 15 चौके और 3 छक्के, केवल इतनी गेंदों में ठोक डाला शतक, बाबर आजम ने PSL में गेंदबाजों की कुटाई कर रच दिया इतिहास
* 'ओपनिंग पार्टनर के तौर कोहली और धोनी में से किसे चुनेंगे', एलिस पेरी के जवाब ने लूटी महफिल
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं