
पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) का समापन हो गया है. लहौर कलंदर्स ने रविवार को लाहौर में मुल्तान सुल्तान्स को हराकर (PSL 2022) खिताब जीता. लाहौर के कप्तान अफरीदी टी-20 लीग का खिताब जीतने वाला सबसे दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर बने. उअफरीदी 21 साल के हैं. इससे पहले का रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के नाम था जिन्होंने 2012 में 22 साल की उम्र में सिडनी सिक्सर्स की अगुआई करते हुए टीम को बिग बैश खिताब (BBL 2022) दिलाया था. किसी भी स्तर पर टीम की कप्तानी नहीं करने वाले अफरीदी को पीएसएल सत्र से पहले लाहौर फ्रेंचाइजी ने कप्तान बनाकर हैरान किया था, रविवार को हालांकि टीम प्रबंधन का यह फैसला सही साबित हुआ.
BAN vs AFG: राशिद खान का कमाल, ब्रेट ली और बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़कर मचाया तहलका
विजेता टीम को कितने करोड़ मिले
बता दें कि पीएसएल (PSL) का खिताब जीतने के बाद लाहौर कलंदर्स की टीम को 8 करोड़ पाकिस्तानी रुपये बतौर ईनामी राशि मिली है जो भारत की तुलना में 3.4 करोड़ (भारतीय रुपये) हैं. वहीं उपविजेता रही मुल्तान सुल्तान के खाते में 3.2 करोड़ पाकिस्तानी रुपये आए जो कि भारतीय रूपये में 1.36 करोड़ के बराबर है.
शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, PSL का खिताब जीतकर इस मामले में निकले सबसे आगे
कौन बना प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और प्लेयर ऑफ द मैच
मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया है. रिजवान मुल्तान सुल्तांस के लिए एक विश्वसनीय शीर्ष क्रम बल्लेबाज रहे, उन्होंने 126.68 की स्ट्राइक रेट से 546 रनों के साथ टूर्नामेंट समाप्त किया और 10 लीग मैचों में से 9 जीतने के बाद फाइनल में अपनी टीम को पहुंचाया. रिजवान ने पीएसएल 2022 (PSL 2022) का सर्वेश्रेष्ठ विकेटकीपर चुना गया है. उन्होंने 12 मैचों में, 9 बल्लेबाजों का शिकार विकेटकीपर के रूप में किया.
पीएसएल 2022 पुरस्कार के अंपायर को छोड़कर सभी व्यक्तिगत विजेताओं का चयन कमेंट्री टीम के सदस्यों द्वारा किया गया, जिन्होंने इस बेहद मनोरंजक, रोमांचक और रोमांचक टूर्नामेंट की लगभग हर गेंद का अनुसरण किया और उसका वर्णन किया. उन्होंने खिलाड़ी के आँकड़ों पर विचार किया, लेकिन विजेताओं को चुनने का यही एकमात्र मापदंड नहीं था.
शादाब खान और फखर जमान को भी अवार्ड
इस्लामाबाद यूनाइटेड के शादाब खान और लाहौर कलंदर्स के फखर जमान को क्रमशः सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज औऱ बल्लेबाज चुना गया है. फखर ने 153 के स्ट्राइक रेट से 588 रन बनाए, जबकि शादाब खान ने 9 मैचों में 6.47 की इकॉनमी रेट के साथ 19 विकेट लेकर टूर्नामेंट का अंत किया.
खुशदिल शाह बेस्ट ऑलराउंडर
सुल्तान के खुशदिल शाह को पीएसएल 2022 का बेस्ट ऑलराउंडर माना गया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 182 की स्ट्राइक-रेट से 153 रन और 6.9 की इकॉनमी-रेट के साथ 16 विकेट थे.
उभरते हुए क्रिकेटर
कलंदर्स के जमान खान को 18 विकेट लेने के बाद पीएसएल 2022 के उभरते क्रिकेटर के रूप में नामित किया गया. वहीं, राशिद रियाज को मैच अधिकारियों ने पीएसएल 2022 के अंपायर के बेस्ट रूप में चुना, जबकि रिजवान को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड का विजेता घोषित किया गया.
रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं