विज्ञापन

प्रभसिमरन-प्रियांश की जोड़ी का ऐतिहासिक कारनामा, गेल और राहुल का रिकॉर्ड तोड़ बनाया गजब का रिकॉर्ड

Prabhsimran Singh and Priyansh Arya Created History: केकेआर के खिलाफ जरुर पंजाब की टीम को एक अंक से ही संतुष्ट रहना पड़ा. मगर मैच के दौरान उनके सलामी बल्लेबाजों ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की.

प्रभसिमरन-प्रियांश की जोड़ी का ऐतिहासिक कारनामा, गेल और राहुल का रिकॉर्ड तोड़ बनाया गजब का रिकॉर्ड
प्रभसिमरन-प्रियांश की जोड़ी का ऐतिहासिक कारनामा

Prabhsimran Singh and Priyansh Arya Created History: आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला बीते कल (26 अप्रैल) पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच कोलकाता स्थित ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया. जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाने में कामयाब रही. विपक्षी टीम की तरफ से मिले 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी केकेआर की टीम ने एक ओवर की ही बल्लेबाजी की थी कि तबतक बारिश ने दस्तक दे दी. जिसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका. नतीजन अंपायरों को यह मुकाबला बिना परिणाम के रद्द घोषित करना पड़ा.

प्रभसिमरन और प्रियांश की जोड़ी ने रचा इतिहास 

पिछले मुकाबले में जरुर पंजाब की टीम को महज एक अंक से संतोष करना, लेकिन मैच के दौरान पंजाब के सलामी बल्लेबाजों ने केकेआर के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स की तरफ से केकेआर के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले दूसरी जोड़ी बन गए हैं. बीते कल उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 120 रनों की शतकीय साझेदारी की थी.

ऋद्धिमान साहा और मनन वोहरा की जोड़ी टॉप पर 

पंजाब किंग्स की तरफ से केकेआर के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड ऋद्धिमान साहा और मनन वोहरा के नाम दर्ज है. जिन्होंने 2014 के फाइनल मुकाबले में तीसरे विकेट के लिए बेंगलुरु में 129 रनों की साझेदारी की थी. 

पीबीकेएस बनाम केकेआर मुकाबले में किसी भी विकेट के लिए टॉप-5 सबसे बड़ी साझेदारी 

129 रन - ऋद्धिमान साहा और मनन वोहरा - बेंगलुरु - 2014 फाइनल - तीसरे विकेट के लिए 
120 रन - प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य - कोलकाता - 2025 - पहले विकेट के लिए 
116 रन - क्रिस गेल और केएल राहुल - कोलकाता - 2018 - पहले विकेट के लिए 
115 रन - मयंक अग्रवाल और केएल राहुल - अबू धाबी - 2020 - पहले विकेट के लिए
100 रन - क्रिस गेल और मनदीप सिंह - शारजाह - 2020 - दूसरे विकेट के लिए 

यह भी पढ़ें- DC vs RCB: दिल्ली की प्लेइंग XI में बदलाव तय! मैकगर्क ने बताया इस खिलाड़ी की वापसी तय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: