पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super Leauge) के छठे सत्र के बचे हुए मैचों को अगले महीने यूएई में आयोजित करने के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत कर रहा है. पीएसएल में खिलाड़ियों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मिलने के बाद चार मार्च को लीग को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था.
राहुल द्रविड़ ने बतायी वजह, क्यों भारत के पास इंग्लैंड में सीरीज जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका
पीसीबी के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि लीग के बचे हुए मैच आयोजित करने के लिए बोर्ड ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड से बातचीत शुरू की है. उन्होंने कहा, ‘चीजों पर काम किया जा रहा है, लेकिन अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने विश्वास व्यक्त किया है कि वह पीएसएल मैचों की मेजबानी की तैयारी थोड़े समय में भी कर सकता है.'
चहल ने कप्तान विराट कोहली के कोविड अभियान के लिए दिया इतना दान, तो फैंस ने की खिंचायी
इस अधिकारी ने कहा कि पीसीबी इस लीग के बचे हुए मैचों का आयोजन कराची में एक जून से करना चाहता है, लेकिन देश में कोविड-19 के मामलों की निगरानी करने वाली संस्था ने आशंका जतायी है कि ईद की छुट्टियों के बाद कोरोना वायरस के मामले बढ़ सकते हैं.
VIDEO: कुछ महीने पहले आईपीएल नीलामी में कृष्णप्पा गौमम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं