विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2021

PBKS vs MI: क्रिस गेल के आसमानी छक्के को देखकर उछल पड़े जोंटी रोड्स, दिया ऐसा रिएक्शन- देखें Video

PBKS vs MI: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) मुकाबले में शुक्रवार को यहां मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) को 9 विकेट से हराकर सत्र की दूसरी जीत दर्ज की. पंजाब के लिए कप्तान लोकेश राहुल (KL rahul) ने सबसे ज्यादा नाबाद 60 रन का योगदान दिया, वहीं क्रिस गेल (Chris Gayle) ने शानदार 35 गेंद पर 43 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी

PBKS vs MI: क्रिस गेल के आसमानी छक्के को देखकर उछल पड़े जोंटी रोड्स, दिया ऐसा रिएक्शन- देखें Video
क्रिस गेेल ने मारा आसामानी छक्का

PBKS vs MI: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) मुकाबले में शुक्रवार को यहां मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) को 9 विकेट से हराकर सत्र की दूसरी जीत दर्ज की. पंजाब के लिए कप्तान लोकेश राहुल (KL rahul) ने सबसे ज्यादा नाबाद 60 रन का योगदान दिया, वहीं क्रिस गेल (Chris Gayle) ने शानदार 35 गेंद पर 43 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. गेल ने अपने अंदाज से विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए 35 गेंद का सामना किया औऱ अंत तक नाबाद रहे. अपनी पारी में गेल ने 5 चौके और 2 छक्के जमाए. खासकर गेल ने जयंत यादव के खिलाफ  एक गगनचुंबी जमाया जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. गेल का यह छक्का 15वें ओवर में आया. 

PBKS vs MI: रोहित को दिया गलत आउट, तो गुस्से से अंपायर को देखकर चिल्ला उठेे हिट मैन...देेखें Video

गेल द्वारा 93 मीटर आसमानी छक्के को देखकर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना सिर झुका लिया तो वहीं डग आउट में बैठे जोंटी रोड्स खड़े होकर चिल्ला बैठे, गेल का यह छक्का खूबसूरत था कि जिसने भी देखा उसने हैरानी भऱा रिएक्शन दिया. आईपीएल में गेल के नाम अब 352 छक्के दर्ज हो गए हैं. 

गेल के अलावा केएल राहुुल ने अपने आईपीएल करियर का 24वां  अर्धशतक जमाया. अपनी पारी में राहुल ने 52 गेंद का सामना किया जिसमें 3 चौके और 3 छक्के जमाए. राहुल पंजाब किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. केएल ने शॉन मार्श के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. मॉर्श ने 22 बार यह कारनामा अपने आईपीएल करियर में पंजाब की ओर से खेलते हुए किया था. 

IPL 2021: दीपक चाहर ने IPL में पूरे किए 50 विकेट, बहन मालती का रिएक्शन हो गया वायरल

पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) ने भी 25 रन का योगदान दिया और केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की. इससे पहले रोहित (Rohit Sharma) ने शुरू में संभलकर खेलने के बाद 52 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के जड़े. उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की। सूर्यकुमार ने 27 गेंद में 33 रन बनाये. पंजाब किंग्स के लिए मोहम्मद शमी और सत्र का पहला मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने एक समान चार ओवर में 21 रन देकर दो-दो विकेट चटकाये. दीपक हुड्डा और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिये. (इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com