
Sunil Narine creates history: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में मैच दर मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रदर्शन निखर रहा है, तो उसके खिलाड़ियों के प्रदर्शन में भी निखार आ रहा है. प्रदर्शन निखर रहा है, तो बड़े कारनामे हो रहे हैं. और केकेआर के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन (Sunil Narine) भी मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS vs KKR) के खिलाफ तूफानी करते हुए इतिहासपुरुष बन गए. सुनील नरेन ने पंजाब के बल्लेबाजों को पानी पिलाते हुए सिर्फ तीन ओवरों में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए. और पुछल्ले मार्को जानसेन को बोल्ड करने के सात ही सुनील नरेन मेगा इवेंट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए.
नरेन से पहले पहले इस कारनामे पर एक भारतीय उमेश यादव का नाम लिखा था और उन्होंने भी यह कारनामा पंजाबी टीम के खिलाफ किया था, लेकिन अब इसे मिटाकर सुनील नरेन ने अपना नाम लिखवा लिया है. चलिए जान लीजिए कि किन बॉलरों ने किस टीम के खिलाफ कितने विकेट लिए. और कौन सा गेंदबाज किस नंबर पर है.
विकेट बॉलर बनाम
36 सुनील नरेन पंजाब
35 उमेश यादव पंजाब
33 ड्वेन ब्रावो मुंबई
33 मोहित शर्मा मुंबई
32 युजवेंद्र चहल पंजाब
32 भुवनेश्वर केकेआर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं