ENG vs NZ: लॉर्ड्स (Lords Test) के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजी और बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिल रहा है, इसके अलावा स्लिप में एक नहीं बल्कि 6 खिलाड़ी फील्डिंग कर रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट के इस रोमांच को देखकर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज से रहा नहीं गया और ट्वीट करके इसपर रिएक्ट करते नजर आए हैं. कमिंस (Pat Cummins) ने ट्वीट किया औऱ बताया कि आखिर में उन्हें टेस्ट क्रिकेट इतना पसंद क्यों हैं.
कमिंस ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हमेशा इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट देखना पसंद हैं. तेज गेंदबाजों के लिए यहां सीम और स्विंग की पेशकश पर्याप्त है.' कमिंस ने ट्वीट के साथ इमोजी भी शेयर की है. बता दें कि कमिंस के अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भी पोस्ट शेयर कर टेस्ट के इस रोमांच को कमाल का बताया है. माइकल ने कहा कि 'यह मुझे काफी पंसद है. 6 स्लिप, स्टोक्स की कप्तानी का युग शुरू'
Always love watching Test cricket in England. Just enough seam and swing on offer here for the quicks #ENGvNZ
— Pat Cummins (@patcummins30) June 3, 2022
बता दें कि डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल ने नाबाद 180 रनों की साझेदारी कर लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे जारी टेस्ट में न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. मिचेल (नाबाद 97 रन) और ब्लंडेल (नाबाद 90 रन) की पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने मैच के दूसरे दिन का अंत 227 रन की बढ़त हासिल की है. दूसरे दिन के खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 236 रन बना लिए थे.
टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐतिहासिक कमाल, जेम्स एंडरसन-स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी ने रचा इतिहास
इससे पहले मैथ्यू पोट्स और अनुभवी जेम्स एंडरसन के चार-चार विकेटों की बदौलत इंग्लैंड ने नए कप्तान और नए कोच की अगुआई में नए युग की शुरुआत करते हुए न्यूजीलैंड को पहले दिन चाय से पहले 132 रन पर ढेर कर दिया था जिसके बाद इंग्लैंड की टीम भी पहली पारी में केवल 141 रन ही बना पाई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं