विज्ञापन

'हर बार शून्य पर शून्य...', हार के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का हैरतअंगेज बयान

Pat Cummins Statement After Defeat Against Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिले मुकाबले में शिकस्त खाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस काफी निराश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने कहा हर बार 0 पर 0 से शुरुआत होती है, हर बार पिच को नए सिरे से समझना पड़ता है.

'हर बार शून्य पर शून्य...', हार के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का हैरतअंगेज बयान
Pat Cummins

Pat Cummins Statement After Defeat Against Mumbai Indians: बीते रात हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. जहां एसआरएच की टीम को सात विकेट के अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. विपक्षी टीम के खिलाफ टूर्नामेंट की मिली एक और हार को एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस पचा नहीं पाए. मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान उन्होंने कहा, 'क्लासेन और अभिनव ने अच्छा खेल दिखाया और हमें एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन हम शुरुआत से ही लय में नहीं आ सके. दो-तीन विकेट गिरने के बाद आपको पारी को संभालने का रास्ता ढूंढना पड़ता है, जो हम नहीं कर पाए.'

कमिंस से जब पूछा गया कि क्या इस पिच पर बड़ा स्कोर बनाने का दबाव था? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'हमने मैच से पहले पिच के बारे में बात की थी. सामने वाली टीम को भी तो अच्छा ओवर डालने का हक है. आपको अपनी पारी धीरे-धीरे बनानी पड़ती है, फिर बाद में रन पकड़ सकते हो. हर बार 0 पर 0 से शुरुआत होती है, हर बार पिच को नए सिरे से समझना पड़ता है. पहले गेम में हमने 280 से ज्यादा बनाए थे, और अगले में हम ढेर हो गए. यही टी20 है, कुछ पता नहीं क्या होगा. अभी तक चीजें हमारे पक्ष में नहीं रहीं. अब हमारे पास कुछ अवे गेम्स हैं. अब हर विकेट को जल्दी से समझना होगा. कुछ दिन हमें फुल अटैक करना होगा, तो कुछ दिन थोड़ा संभलकर खेलना होगा.'

मुंबई को सात विकेट से मिली जीत 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसे एमआई ने 15.4 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा एक बार फिर से जबर्दस्त लय में नजर आए. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए उन्होंने कुल 46 गेंदों का सामना किया. इस बीच 152.17 की स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाने में कामयाब रहे. उनके अलावा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने महज 19 गेंदों में नाबाद 40 रनों का योगदान दिया.  

यह भी पढ़ें- 'रोहित, सूर्या, बोल्ट...', SRH के खिलाफ मिली जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने अपने धुरंधरों को लेकर जानें क्या कहा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: