आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 11 नवंबर यानी आज पाकिस्तान (Pakistan) का मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Men's Cricket Team) के साथ है. दोनों ही टीमें जब आज मैदान में उतरेंगी तो उनकी कोशिश रहेगी कि वह आज का मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश करें. सेमीफाइनल में प्रवेश करने से पहले 'सुपर 12' मुकाबलों में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन काफी उम्दा रहा था. पड़ोसी देश ने ग्रुप B में जहां अपने सभी विपक्षी टीमों को शिकस्त दी. वहीं फिंच की अगुवाई वाली टीम ने भी ग्रुप B में धमाल मचाते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया था. ऐसे में जब ये दोनों टीमें आज मैदान में आमने-सामने होंगी तो एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा.
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 वर्ल्ड कप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 वर्ल्ड कप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
ENG vs NZ Semifinal: विलियमसन के इस बड़े फैसले से हैरान हुए अश्विन, ट्वीट कर जताई हैरानी
T20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले में कब आमने-सामने होगी पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया की टीम?
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया की टीम T20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 11 नवंबर यानी आज मैदान में आमने-सामने होगी.
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा?
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला शाम 07:30 बजे से शुरू होगा. वहीं टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे आएंगे.
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जानें वाले आज के मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देखने को मिलेगी.
ENG vs NZ सेमीफाइनल मैच में 2019 WC फाइनल की घटना हुई 'रिपीट', यकीन नहीं होगा- Video
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस राऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक.
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), एस्टन आगर, डेनियल क्रिश्चियन, नेथन एलिस, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर और एडम जम्पा.
PAK vs AUS: फैंटेसी टिप्स और मैच प्रेडिक्शन
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं