
पहले टेस्ट में हार के बाद सीरीज बराबरी के इरादे से मेजबान श्रीलंका की टीम रविवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान से भिड़ेगी. दो टेस्ट मैचों की सीरीज का यह आखिरी टेस्ट मैच गॉल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. कोविड-19 के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे पथुम निसानका टीम में वापसी के लिए तैयार हैं, तो स्पिनर लक्षिता मानासिंघे के भी दूसरा टेस्ट खेलने के पूरे आसार हैं. मानासिंगे पहले टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेल सके थे. उन्हें दूसरे टेस्ट में ठीक्षणा की जगह टीम में लिए जाने की उम्मीद है. पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को चार विकेट से मात दी थी. और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को मैन ऑफ द मैच चुना गया था. अब्दुल्ला ने पहले टेस्ट में नाबाद 160 रन की पारी खेली थी. चलिए मैच से जुड़ी खास बातें जान लीजिए:
इस चैनल पर होगा सीधा प्रसारण और Live streaming
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दूसरे टेस्ट का सीधा प्रसारण होगा, जबकि मैच की Live streaming sony LIV app पर देखी जा सकती है
यह है मैच की टाइमिंग
इस मैच का प्रसारण सुबह दस बजे से किया जाएगा.
इन XI को बना सकते हैं आप अपने "सपनों की टीम"
1. मोहम्मद रिजवान 2. बाबर आजम 3. एंजेलो मैथ्यूज 4. अब्दुल्ला शफीक 5. धनंजय डि-सिल्वा 6. रमेश मेंडिस 7. मोहम्मद नवाज 8. प्रबाथ जयसूर्या 9. यासिर शाह 10. हसन अली 11. नसीम शाह
ये हैं दोनों देशों की संभावित इलेवन
श्रीलंका: 1. पथुम निसानका 2. करुणारत्ने (कप्तान) 3. कुसल मेंडिस 4. एंजेलो मैथ्यूज 5. दिनेश चंडीमल 6. धनंजय डि सिल्वा 7. निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर) 8. रमेश मेंडिस 9. प्रबाथ जयसूर्या 10. लक्षिता मानासिंघे 11. कसुन रजिथा
पाकिस्तान: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. अब्दुल्ला शफीक 3. इमाम-उल-हक 4. अजहर अली 5. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 6. आगा सलमान 7. मोहम्मद नवाज 8. हैरिस रऊफ 9. यासिर शाह 10. हसन अली 11. नसीम शाह
यह भी पढ़ें:
* चोटिल रवींद्र जडेजा शुरुआती दोनों मैचों से हुए बाहर, इस शख्स को बनाया बीसीसीआई ने उपकप्तान;
* मैं हो रही अपनी आलोचना को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं, मैच से पहले कप्तान Shikhar Dhawan ने कहा;
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं