विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2016

इंग्लैंड के खिलाफ पाक टीम की तैयारी, गेंदबाज मोहम्मद आमिर और कोच आर्थर पर रहेगी नजर

इंग्लैंड के खिलाफ पाक टीम की तैयारी, गेंदबाज मोहम्मद आमिर और कोच आर्थर पर रहेगी नजर
मोहम्मद आमिर पर 2010 के इंग्लैंड दौरे में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था (फाइल फोटो)
पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट लॉर्ड्स में खेलेगी। सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम इंग्लैंड पहुंचते ही अभ्यास में जुट गई। सीरीज में दो खास चेहरों पर सबकी नजरें रहेगी। एक टीम के नए कोच मिकी आर्थर और दूसरे तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर। आमिर 2010 में इंग्लैंड दौरे में स्पॉट फ़िक्सिंग मामले में सजा काटने के बाद पहली बार इंग्लिश जमीन पर खेलेंगे।

आमिर अब भी बन सकते हैं विश्व के बेहतरीन गेंदबाज
कप्तान मिस्बाह उल हक ने आमिर के बारे में कहा, 'जिस तरीके से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद आमिर गेंदबाजी कर रहे हैं। अगर आप देखें तो उनकी गेंदबाजी में तेज़ी, स्विंग और कंट्रोल सभी है और वह अब भी दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज बन सकते हैं।'

वनडे में आमिर की वापसी शानदार रही है। अब टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की गेंदबाजी का भार आमिर के कंधों पर है। ज़ाहिर है पूरी टीम को 2010 के मामले को भुलाकर अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

हम खुद को साबित कर सकते हैं
मिस्बाह इसे एक बड़ी चुनौती मानते हैं लेकिन वह यह भी मानते हैं कि खिलाड़ी दौरे पर खुद दुनिया के सामने साबित कर सकते हैं, 'हमारे लिए यह चुनौती है, लेकिन मेरे ख्याल से टीम ने 2010 के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है। हम मैदान और मैदान से बाहर अपने व्यवहार से यह साबित कर सकते हैं कि हमारी टीम अच्छी है। यह हमारे लिए एक अच्छा मौका है।'

पाकिस्तान की टीम भले ही 2010 के बाद पहली बार इंग्लिश ज़मीन पर खेल रही हो, लेकिन टीम का मनोबल इस बात से ज़रूर बढ़ेगा कि वह 2012 और 2015 में यूनाइटेड अरब अमीरात में हुए सीरीज में उसे मात दे चुकी है। 14 से 18 जुलाई को होने वाले लॉर्ड्स टेस्ट से पहले पाकिस्तान दौरे पर समरसेट के खिलाफ 3 से 5 जुलाई और फिर ससेक्स के साथ 8 से 10 जुलाई को अभ्यास मैच खेलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, मिकी आर्थर, मोहम्मद आमिर, पाकिस्तान क्रिकेट, टेस्ट मैच, England Vs Pakistan, ENGvsPAK, Mickey Arthur, Mohammad Amir, Pakistan Cricket, Test Match
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com