
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला टी-20 क्रिकेट में 2 साल बाद हो रहा है। असल में मुकाबला है भारत की बल्लेबाजी और पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के बीच। दोनों में से जो हावी रहा, उसकी टीम को जीत मिलेगी।
इस सोच के पीछे वजह भी साफ है। इन हालात में भारतीय बल्लेबाजी सर्वश्रेष्ठ नजर आती है। नंबर 9 पर अश्विन का आना मतलब बल्लेबाजी लंबी है। लेकिन, शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की हरी घास वाली उछाल भरी पिच पर रफ्तार का वार जब 8-9 फीट ऊंचाई से होगा, तो इस सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का टेस्ट भी होगा।
एक के बाद एक तीन बांए हाथ के गेंदबाजों का हमला, रफ्तार भी 90 मील प्रति घंटा के करीब की होगी। इस बात को थोड़ा विस्तार से समझते हैं-
इसमें अगर शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद समी भी जुड़ गए, तो भारतीय बल्लेबाजी को और मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता है। पाकिस्तान की कोशिश पहले 6 ओवरों में फायदा उठाने की होगी। उछाल है, तो हमला शॉर्ट पिच गेंदबाजी का होने के भी आसार हैं।
अब इस ऊंचाई से अगर गेंद फेंकी जाएगी और शॉर्ट पिच गेंदबाज़ी हुई तो, भारतीय बल्लेबाजी को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में एक बात तय है कि मुकाबला रोमांचक होने वाला है और भारतीय टीम के लिए पहले मैच में जो सूझ-बूझ रोहित ने दिखाई थी, बाकी बल्लेबाजों को भी उस पर अमल करना होगा।
इस सोच के पीछे वजह भी साफ है। इन हालात में भारतीय बल्लेबाजी सर्वश्रेष्ठ नजर आती है। नंबर 9 पर अश्विन का आना मतलब बल्लेबाजी लंबी है। लेकिन, शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की हरी घास वाली उछाल भरी पिच पर रफ्तार का वार जब 8-9 फीट ऊंचाई से होगा, तो इस सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का टेस्ट भी होगा।
एक के बाद एक तीन बांए हाथ के गेंदबाजों का हमला, रफ्तार भी 90 मील प्रति घंटा के करीब की होगी। इस बात को थोड़ा विस्तार से समझते हैं-
- मोहम्मद इरफान- कद 7 फीट 1 इंच, मतलब गेंद करीब 9 फीट की ऊंचाई से फेंकी जाएगी।
- मोहम्मद आमिर- कद 6 फीट 2 इंच, गेंद फेंकी जाएगी करीब 8 फीट से।
- वहाब रियाज- कद 6 फीट 1 इंच, एक बार फिर गेंद 8 फीट से आएगी।
इसमें अगर शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद समी भी जुड़ गए, तो भारतीय बल्लेबाजी को और मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता है। पाकिस्तान की कोशिश पहले 6 ओवरों में फायदा उठाने की होगी। उछाल है, तो हमला शॉर्ट पिच गेंदबाजी का होने के भी आसार हैं।
अब इस ऊंचाई से अगर गेंद फेंकी जाएगी और शॉर्ट पिच गेंदबाज़ी हुई तो, भारतीय बल्लेबाजी को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में एक बात तय है कि मुकाबला रोमांचक होने वाला है और भारतीय टीम के लिए पहले मैच में जो सूझ-बूझ रोहित ने दिखाई थी, बाकी बल्लेबाजों को भी उस पर अमल करना होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं