विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2017

37 साल बरकरार रहा इस पाक क्रिकेटर का 'स्पेशल रिकॉर्ड'!

किसी भी खेल में कुछ रिकॉर्ड बहुत ही वेरी-वेरी स्पेशल होते हैं. दो ऐसे ही खास रिकॉर्ड पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मुश्ताक मोहम्मद ने बनाए थे.

37 साल बरकरार रहा इस पाक क्रिकेटर का 'स्पेशल रिकॉर्ड'!
मुश्ताक मोहम्मद (पाकिस्तान के पूर्व कप्तान)
नई दिल्ली: रिकॉर्ड होते ही टूटने के लिए हैं. लेकिन इनमें से कुछ इसीलिए याद रह जाते हैं क्योंकि ये रिकॉर्ड मील का पत्थर होते हैं. यही वजह है कि ये गाहे-बेगाहे याद आते रहते हैं. एक ऐसा ही खास रिकॉर्ड महान पाकिस्तानी बल्लेबाज, लेग स्पिनर और पूर्व कप्तान मुश्ताक मोहम्मद ने बनाया. इस रिकॉर्ड को यूं तो तोड़ा भी एक पाकिस्तानी ने ही, लेकिन तोड़ने वाला शख्स किसी गीले पटाखे की तरह फिस्स हो गया. बुधवार को मुश्ताक मोहम्मद का जन्मदिन है और वह 74  साल के हो गए हैं. इस महान क्रिकेटर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
  मुश्ताक के वेरी-वेरी स्पेशल रिकॉर्ड की बात करें, तो यह उन्होंने साल 1958-59 के दौरे में बनाया. इस दौरे से पहले मुश्ताक ने घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से इतने रन बरसाए कि पाक सेलेक्टर्स उन्हें उस उम्र में ही टेस्ट टीम में जगह देने पर मजबूर हो गए, जिस उम्र को करीब-करीब बालउम्र कहा जाता है. वैसे पाकिस्तानी क्रिकेट हमेशा अपनी उम्र को लेकर विवादित रहे हैं. शाहिद आफरीदी की उम्र को लेकर तो सोशल मीडिया पर भी खूब हंसी-मजाक किया गया. बहराहल पूर्व पाक कप्तान मुश्ताक अहमद ने जब विंडीज के खिलाफ लाहौर में अपना पहला टेस्ट मैच खेला, तो उनकी उम्र केवल 15 साल और 124 दिन थी. इसी के साथ ही मुश्ताक अहमद सबसे कम उम्र में टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर बन गए.

यह भी पढ़ें : 'इसलिए' द्रविड़ की तारीफ भी नहीं बदल सकी भुवनेश्वर कुमार के 'विकल्प' का 'यह बड़ा फैसला'!

मुश्ताक अहमद का यह रिकॉर्ड 37 साल तक तब तक बरकार रहा, जब तक एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन रजा ने अपना पदार्पण नहीं कर लिया. हसन रजा भी अपनी उम्र को लेकर खासे विवादित रहे थे, लेकिन साल 1996 में फैसलाबाद में जब हसन रजा ने जिंबाब्वे के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला, तो वह और भी ज्यादा बच्चे थे! हसन रजा ने सिर्फ 14 साल 227 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. बहरहाल एक बार फिर से वापस मुश्ताक अहमद पर लौटते हैं, जिन्होंने एक और बड़े कारनामे को अंजाम दिया. मुश्ताक अहमद ने इसके बाद सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाकर यह साबित किया कि उन्हें मौका देने का फैसला सही था. 

यह भी पढ़ें : ईडन के शतक से विराट कोहली कुछ यूं बन गए 'त्रिदेव'!

मुश्ताक अहमद ने भारत के खिलाफ दिल्ली में 1960-61 में 17 साल व  78 दिन की उम्र में शतकीय पारी खेली और उनका यह रिकॉर्ड भी टूटा  पूरे चालीस साल बाद। उनका रिकॉर्ड बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल ने तोड़ा, जिन्होंने साल 2001 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 17 साल और  61 दिन की उम्र में शतक बनाकर पाक पूर्व कप्तान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

VIDEO:  एशेज के पहले टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन का गाबा स्टेडियम पूरी तरह है तैयार मुश्ताक मोहम्मद को अपने समय के दिग्गज ऑलराउंडरों में शुमार किया गया. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 1976-77 में विंडीज को उसके घर में मात दी. त्रिनिडाड में तब मुश्ताक ने 121 रन बनाने के अलावा मैच में 8 विकेट लिए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: