विज्ञापन

शर्मनाक! पाकिस्तानी गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लुटाए इतना एक्स्ट्रा रन कि बन गया रिकॉर्ड

New Zealand vs Pakistan, 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आज कुल 43 अतिरिक्त रन खर्च कर दिए, जो साल 2000 के बाद से वनडे में खर्च किया गया पाकिस्तान का दूसरा सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन है.

शर्मनाक! पाकिस्तानी गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लुटाए इतना एक्स्ट्रा रन कि बन गया रिकॉर्ड
पाकिस्तानी खिलाड़ी

New Zealand vs Pakistan, 1st ODI : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (29 मार्च 2025) नेपियर में खेला जा रहा है. जहां पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए एक अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, गेंदबाजी के दौरान पाक टीम ने 43 रन एक्स्ट्रा खर्च किए जो साल 2000 के बाद से वनडे में खर्च किया गया पाकिस्तान का दूसरा सबसे ज्यादा अतिरिक्त रन है. इससे पहले पाकिस्तानी टीम ने आज से करीब 22 साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ ही दांबुला में 44 रन अतिरिक्त लुटाए थे. 

2000 के बाद से वनडे की एक पारी में पाकिस्तान की तरफ से खर्च किए गए सर्वाधिक अतिरिक्त रन

44 रन - बनाम न्यूजीलैंड - दांबुला - 2003
43 रन - बनाम न्यूजीलैंड - नेपियर - 2025 
43 रन - बनाम न्यूजीलैंड - वेलिंग्टन - 2001 
41 रन - बनाम भारत - मोहाली - 2007

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने फेंके 21 वाइड 

पाकिस्तान के घटिया प्रदर्शन का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मैच के दौरान उन्होंने कुल 21 वाइड गेंदे फेंकी. यहां सबसे ज्यादा लक्ष्य से आकिफ जावेद भटके हुए नजर आए. उन्होंने कुल सात वाइड गेंदे डाली. उनके अलावा मोहम्मद अली ने पांच, जबकि इरफान खान ने चार वाइड गेंदे फेंकी. इनके अलावा हारिस रऊफ ने तीन और नसीम शाह एवं सलमान आगा ने क्रमशः एक-एक वाइड गेंदे फेंकी. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ आज के मुकाबले में पाक गेंदबाजों ने वाइड के अलवा लेग बाई से 13 रन, बाई से सात और नौ बॉल से दो रन लुटाए.

यह भी पढ़ें- Who is Muhammad Abbas? लाहौर के रहने वाले मुहम्मद अब्बास कैसे पहुंचे न्यूजीलैंड, डेब्यू वनडे में ही रच दिया इतिहास
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: