
Who is Muhammad Arslan Abbas? पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (29 मार्च 2025) नेपियर में खेला जा रहा है. जहां अपने डेब्यू मुकाबले में ही मुहम्मद अर्सलान अब्बास ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. वह वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करते हुए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 21 वर्षीय बल्लेबाज ने महज 24 गेंदों पर अर्धशतक जड़ते हुए यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उनसे पहले यह खास कारनामा टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या के नाम दर्ज थी. जिन्होंने डेब्यू वनडे में 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था.
नेपियर में खेली गई अब्बास की इस उम्दा पारी के बाद हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है. अगर भी युवा बल्लेबाज के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं तो उनके बारे में हम कुछ जानकारी लेकर आए हैं. अब्बास का जन्म 29 नवंबर साल 2003 में पाकिस्तान के पंजाब स्थित लाहौर शहर में हुआ था. उनके पिता का नाम अजहर अब्बास है. अजहर पाकिस्तान के मध्यम गति के तेज गेंदबाज थे. मगर उन्हें पाकिस्तान में कुछ कामयाबी नहीं मिली तो वह न्यूजीलैंड चले गए. यहां उन्होंने वेलिंगटन में काओरी क्लब के साथ शिरकत किया. मगर वह भी न्यूजीलैंड की टीम तक पहुंच नहीं पाए.
The moment 21-year-old Muhammad Abbas registered the fastest-ever fifty on ODI debut! Follow LIVE and free in NZ on TVNZ + & DUKE 📺 and @SportNationNZ 📻 Live scoring | https://t.co/CvmR1mQN5I #NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/6KtLNYbLIh
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 29, 2025
अजहर अब्बास जरुर न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर जलवा नहीं बिखेर पाए. मगर उनका बेटा अब उनका सपना पूरा कर रहा है. मुहम्मद अर्सलान अब्बास की मौजूदा उम्र महज 21 साल और 120 दिन है. वह दाहिने हाथ से बल्लेबाजी एवं बाएं हाथ से मध्यम गति की गेंदबाजी करते हैं.
#StatChat | 21-year-old Muhammad Abbas rocketed to the fast-ever fifty on ODI debut. His fifty came from just 24 balls, beating the record of 26 balls previously held by Krunal Pandya. #NZvPAK #CricketNation 📷 = @PhotosportNZ pic.twitter.com/ZpUqrVoo30
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 29, 2025
मुहम्मद अर्सलान अब्बास का घरेलू क्रिकेट करियर
बात करें मुहम्मद अर्सलान अब्बास के घरेलू क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने फर्स्ट क्लास में अबतक 21, लिस्ट ए में 15 और टी20 में 19 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 38 पारियों में 36.13 की औसत से 1301, लिस्ट ए की 14 पारियों में 34.92 की औसत से 454 एवं टी20 की 17 पारियों में 26.06 की औसत से 391 रन निकले हैं.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और छह अर्धशतक, लिस्ट ए में एक शतक और चार अर्धशतक एवं टी20 में तीन अर्धशतक दर्ज है.
वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 16 पारियों में 30.41 की औसत से 12, लिस्ट ए की छह पारियों में 46.20 की औसत से पांच एवं टी20 की आठ पारियों में 86.00 की औसत से दो विकेट चटकाए हैं.
डेब्यू मैच में 52 रन बनाने में कामयाब रहे अब्बास
अपने डेब्यू वनडे मुकाबले में मुहम्मद अर्सलान अब्बास छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद में 200.00 की स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाने में बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और तीन बेहतरीन छक्के निकले. युवा खिलाड़ी को मोहम्मद अली ने अपना शिकार बनाया. बाबर आजम के हाथों वह लपके गए.
यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: डेरिल मिचेल का धमाका, केन विलियमसन और स्टीफन फ्लेमिंग जैसे दिग्गजों के लिस्ट में हुए शामिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं