Pak vs Ind: "खिलाड़ी का इस बात से आंकलन मत करो", फैंस ने किया हार्दिक और इशान का जोरदार समर्थन

Pakistan vs India, Asia Cup 2023: मैच का परिणाम अनुकूल रहा, तो हार्दिक और इशान की साझेदारी को लंबे समय तक याद किया जाएगा

Pak vs Ind:

नई दिल्ली:

जारी Asia Cup 2023 में अपने अभियान के शुरुआती मुकाबले में अगर भारत पाकिस्तान के सामने 267 का लक्ष्य देने में सफल रहा, तो उसके पीछे इशान किशन (82) और हार्दिक पांड्या (87) का बड़ा योगदान रहा. पहले बैटिंग चुनने के बाद एक समय भारत ने अपने 4 विकेट 66 रन पर गंवा दिए थे. ऐसे आड़े समय इशान ने हार्दिक के साथ पांचवे विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी की. और इसी पार्टनरशिप के चलते टीम इंडिया पाकिस्तान के सामने एक ऐसा स्कोर खड़ा करने में सफल रही, जिससे मुकाबले में आगे की लड़ाई के लिए भारतीय बॉलरों के कंधे जरूर चौड़े हो गए. इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया ने इन दोनों को जमकर सराहना की.

अब यह तो आप जानते ही हैं कि Asia Cup 2023 शुरू होने से पहले हार्दिक और इशान दोनों ही अपनी नई हेयर स्टाइल के लिए खासे चर्चा में रहे थे. और एक वर्ग ऐसा था, जिसने दोनों खासकर हार्दिक को निशाने पर लिया था क्योंकि पिछली कुछ पारियों में वह नाकाम रहे थे. लेकिन दोनों का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ बोला, तो तमाम आलोचक छिप गए. और इन दोनों के तमाम समर्थक बाहर निकल आए कि पांड्या और इशान का आंकलन इनकी हेयर स्टाइल से नहीं करना चाहिए. आप फैन की आवाज देखिए

बात सही है


इसमें दो राय नहीं है

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वक्त अच्छा आता है, तो सुर भी बदल जाते हैं