
- इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 74 रन से जीता
- ओली रॉबिंसन बने मैन ऑफ द मैच
- दुनिया भर में इंग्लैंड के रवैये की सराहना
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली 74 रन से हार के बाद पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कहा है कि रावलपिंडी क्रिकेट मैदान के क्यूरेटर ने उनसे राय ली ती, लेकिन उन्हें वैसी पिच नहीं मिली, जैसा वह चाहते थे. पिंडी टेस्ट शुरुआती तीन दिन के बाद आलोचना झेल रहा था, लेकिन चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर एक साहसिक फैसला लेते हुए पाकिस्तान के सामने सौ ओवर में जीत के लिए 343 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में पाकिस्तान की टीम मैच के पांचवें दिन 268 रन पर आउट हो गई. पिच काफी सपाट थी और इंग्लैंड पहले दिन ही 500 से अधिक रन बना दिए थे. मैच की पहली दो पारियों में कुल सात शतक लगे.
SPECIAL STORIES:
इंग्लैंड के खिलाफ घर में बुरी तरह हारा पाकिस्तान, जानिए अंग्रेज़ों की जीत के 3 बड़े कारण
"बैजबॉल से हार गया कुदरत का निजाम", इंग्लैंड की जीत के बाद पाकिस्तान की जमकर खिंचाई, मीम्स की बाढ़
पहले वनडे में धीमी ओवर गति के लिए भारतीय खिलाड़ियों पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना
बाबर ने मैच के बाद कहा,‘पिच को तैयार करने के लिए मेरी राय ली गई और हमने स्पष्ट कर दिया था कि हम कैसी पिच चाहते हैं, लेकिन चाहे वह मौसम हो या कोई अन्य कारण, हमें वैसी पिच नहीं मिली जैसे हम चाहते थे. हम ऐसी पिच चाहते थे जिसमें स्पिनरों के लिए थोड़ा टर्न हो, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.' टर्न की तो छोड़िए इस पाटा पिच पर एंडरसन और रॉबिंसन को खासी मदद मिली. इन दोनों ने ही दोनों पारियों में मिलाकर पांच-पांच विकेट लिए.
कुल मिलाकर बाबर आजम ने मिली हार का ठीकरा रावलपिंडी स्टेडियम के क्यूरेटर के सिर पर फोड़ दिया है. अब देखने की बात यह होगी कि पीसीबी बाबर की बात को कैसे लेता है. बहरहाल, दोनों देशों के बीच दूसकरा टेस्ट मैच दिसंबर 9 से मुल्तान में शुरू होगा और पहले टेस्ट के परिणाम का असर भी दोनों टीमों के खेल पर साफ दिखाई पड़ेगा.
ये भी पढ़े-
* "अगर आप खेल का सम्मान नहीं करेंगे, तो ऐसे ही हार होगी", अजय जडेजा ने टीम को लताड़ा, रखा अलग नजरिया
* Ban vs Ind 1st ODI: हार के बाद सोशल मीडिया बुरी तरह रोहित पर बरसा, कप्तानी को लेकर चोपड़ा ने भी उठाए सवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं