Pak vs Eng: इंग्लैंड के चोटिल ऑलराउंडर लिविंगस्टोन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर

ईसीबी ने कहा, ‘‘वह मंगलवार को ब्रिटेन लौटेंगे और क्रमशः ईसीबी तथा लंकाशर मेडिकल टीम के साथ रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे.

Pak vs Eng: इंग्लैंड के चोटिल ऑलराउंडर लिविंगस्टोन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर

लियाम लिविंगस्टोन के दाहिने घुटने में चोट

Pak Vs Eng: इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) यहां पहले टेस्ट मैच के दौरान दाहिने घुटने में चोट लगने के कारण सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर हो गये. पहले टेस्ट में पदार्पण करने वाले 29 वर्षीय लिविंगस्टोन को शुक्रवार को दूसरे दिन सीमारेखा पर क्षेत्ररक्षण करते समय घुटने में चोट लग गई थी. वह पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे. उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और नाबाद सात रन बनाए लेकिन विकेटों के बीच दौड़ते हुए वह लड़खड़ा रहे थे और स्पष्ट रूप से असहज महसूस कर रहे थे. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में नौ रन बनाए थे.

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बयान में कहा, ‘‘इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) दाहिने घुटने की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ बाकी टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं.'' ईसीबी ने कहा, ‘‘वह मंगलवार को ब्रिटेन लौटेंगे और क्रमशः ईसीबी तथा लंकाशर मेडिकल टीम के साथ रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे.'' इंग्लैंड टीम ने लिविंगस्टोन का विकल्प मांगने को लेकर फैसला नहीं किया है.

ये भी पढ़े-


विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर को लेकर गावस्कर ने दिया बड़ा बयान, बताई अपनी पसंद

Ban vs Ind 1st ODI: हार के बाद सोशल मीडिया बुरी तरह रोहित पर बरसा, कप्तानी को लेकर चोपड़ा ने भी उठाए सवाल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi