PAK vs ENG 5th T20I: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच जारी सात मैचों की लंबी टी20 सीरीज (Pakistan vs Engalnd Series) का अगला मैच बुधवार को खेला जाएगा. पूरे तीन दिनों के ब्रेक के बाद लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पांचवा टी20 खेला जाएगा. कराची में रविवार को खेले गए चौथे मैच (PAK vs ENG 4th T20I) में पाकिस्तान ने इंग्लैंड पर तीन रन की करीबी जीत हासिल की थी. हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने 19वें ओवर में दो विकेट चटका कर मैच में पाकिस्तान को जिंदा कर दिया था और उसके बाद मोहम्मद वसीम ने आखिरी ओवर में शानदार तरीके से चार रन का बचाव किया. इस जीत के बाद पाकिस्तान ने सीरीज में इंग्लैंड से 2-2 की बराबरी कर ली. बाबर आजम (Babar Azam) एंड कंपनी यहां से अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे.
Pakistan vs England 5th T20I की पूरी जानकारी इस प्रकार है.
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड सीरीज का 5वां टी20 मैच कब खेला जाएगा?
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, 5वां टी20 मैच 28 सितंबर (बुधवार) को खेला जाएगा.
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, 5वां टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड 5वां टी20 मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, 5वां टी20 मैच कब शुरू होगा?
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, 5वां टी20 मैच शाम 8 बजे भारतीय समयानुसार से शुरू होगा.
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, 5वां टी20 कौन से चैनल का टेलीकास्ट होगा?
आप पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, 5वां टी20 मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, 5वां टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, 5वां टी20 मैच SonyLiv पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
(सभी टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग का समय मेजबान प्रसारकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हैं)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं