IND vs SA 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 2-1 से हराने के बाद भारतीय टीम अब वाइट बॉल सीरीज (India vs South Africa) में साउथ अफ्रीका की मेजबानी करने जा रही है. दोनों टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप (T20 World 2022) से पहले टीम इंडिया की आखिरी सीरीज होगी. इसलिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम इन मुकाबलों से ज्यादा-ज्यादा सीख हासिल करना चाहेंगे. तीसरे रैंक की टी20 टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की तैयारियों की परीक्षा होगी. हालांकि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम के साथ यही चाहेंगे.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और भुवनेश्वर कुमार को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. इसके अलावा फिटनेस की वजह कई खिलाड़ियों के खेलने पर भी संदेह है. भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का पहला मैच (India vs South Africa 1st T20I) बुधवार को शाम 7:30 बजे से तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में भारतीय प्लेइंग XI इस प्रकार होने की संभावना है.
India's Probable Playing XI vs South Africa:
रोहित शर्मा (कप्तान)
केएल राहुल (उपकप्तान)
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
अक्षर पटेल
रविचंद्रन अश्विन
युजवेंद्र चहल
अर्शदीप सिंह
दीपक चाहर
जसप्रीत बुमराह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं