अब तो यह आप जानते ही हैं कि रावलपिंडी में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में बल्लेबाजों ने किस तरह गेंदबाजों की सुतली खोली है. शुरुआती तीन दिन के भीतर ही रनों का इतना ज्यादा अंबार खड़ा कर दिया गया कि पिच क्रिकेट पंडितों के निशाने पर आ गयी. इंग्लैंड के पहली पारी के 657 रनों के जवाब पाकिस्तान की पहली पारी 579 रनों पर खत्म हुयी. ऐसे में दुनिया भर के दिग्गजों और फैंस ने पिच पर जमकर निशाना साधा. इस साधने के चक्कर में ऐसा भी हुआ भारत-पाकिस्तानी फैंस के बीच भी सोशल मीडिया पर भी तू-तू-मैं-मैं हुई. इसमें पूर्व क्रिकेटर भी पीछे नहीं रहे और जब एक पाकिस्तानी फैंस ने इस वाक युद्ध में एमएस धोनी को लाते हुए उन पर निशाना साधा, तो लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने इस प्रशंसक को करारा जवाब दिया
To those Indian fans saying Pakistani batters can only play on flat tracks. Yasir Shah has more test hundreds away from Asia than MS Dhoni #PAKvENG
— Haroon (@hazharoon) December 3, 2022
भारतीय फैंस द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर रावलपिंडी की पिच को लेकर की जा रही आलोचना पर हारुन नाम के एक प्रशंसक ने ट्विटर पर लिखा, "ये भारतीय फैंस कह रहे हैं कि पाकिस्तानी बल्लेबाज केवल पाटा पिचों पर बैटिंग कर सकते हैं. यासिर शाह के एशिया से बाहर एमएस धोनी से ज्यादा शतक हैं." अब जब कोई ऐरा-गैरा नत्थू खैरा विश्व कप विजेता कप्तान पर ताना मारेगा, तो जवाब तो एकदम बनता है. ऐसे में अमित मिश्रा ने हारुन को ऐसा जवाब दिया कि आगे शायद ही इस तरह की हिमाकत दिखा सकें.
It took 3 captains and 24 years for Pakistan to win World cup, T20 World cup and champions trophy.
— Amit Mishra (@MishiAmit) December 3, 2022
MS Dhoni won all three within 7 years. https://t.co/n9aQ26KQxO
अमित मिश्रा ने जवाब देते हुए लिखा, "पाकिस्तान को विश्व कप, टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में तीन कप्तान और 24 साल लगे. एमएस धोनी ने ये तीनों खिताब अकेले ही सात साल में जीत लिए." इसके बाद अमित मिश्रा ने चुप रहने का इमोजी लगाया है. अमित मिश्रा के समर्थन में और भी भारतीय आ गए हैं
Isn't MS Dhoni a wicket keeper who has scored a lot of runs as well? Which of their wicket keepers have his record?
— Krishna (@MeraTimeAayega) December 4, 2022
And we feed our guest nations fresh food!
मिश्रा के जवाब को सराहा जा रहा है
Mishi bhaiya op
— Abhijeet Singh Kushwah (@navodayan_abhi) December 3, 2022
ये भी पढ़े-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं