
Operation Sindoor: पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमले के बाद धर्मशाला हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद होने के कारण आईपीएल टीमों की यात्रा का कार्यक्रम प्रभावित हुआ है जिन्हें वहां खेलना है और बीसीसीआई इस अस्थिर स्थिति से निपटने के लिए अपने विकल्पों पर विचार कर रहा है. 08 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाना है. जबकि 11 मई को पंजाब और मुंबई के बीच मुकाबला होना है. रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस टीम का यात्रा कार्यक्रम प्रभावित हुई है.
भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए शाम के मैच में 'फ्लडलाइट्स' का प्रयोग सुरक्षा मुद्दा है और इसका असर इस बात पर पड़ सकता है कि मैच तय कार्यक्रम के अनुसार होगा या नहीं. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया,"हमें बीसीसीआई या केंद्र और राज्य सरकारों से कल के मैच को रद्द करने के बारे में कोई लिखित सूचना नहीं मिली है. जब तक कोई आधिकारिक निर्देश नहीं मिलता, हम कार्यक्रम के अनुसार ही काम करेंगे."
रविवार का मुकाबला अभी 'लॉजिस्टिक' चुनौती है क्योंकि एयरपोर्ट के अनिश्चितकालीन बंद होने के कारण मुंबई इंडियंस यात्रा करने की स्थिति में नहीं है. पता चला है कि बीसीसीआई मैच को मुंबई में स्थानांतरित करने के विकल्प पर विचार कर रहा है. पंजाब किंग्स के एक अधिकारी ने कहा,"हमें अभी तक स्थल परिवर्तन के बारे में नहीं बताया गया है. हम बीसीसीआई के फैसले का इंतजार कर रहे हैं."
धर्मशाला पंजाब किंग्स टीम का दूसरा घरेलू मैदान है. पंजाब टीम को यात्रा संबंधी फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि वे इस सप्ताह के अंत तक वहीं रहेंगे. दिल्ली को देखना होगा कि उसके खिलाड़ी वापिस कैसे आयेंगे जिन्हें रविवार को अरूण जेटली स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस से खेलना है.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा,"इस समय सब कुछ अनिश्चित है. टीमों से बात चल रही है और वे भी विचार कर रहे हैं कि हवाई अड्डा बंद रहने पर धर्मशाला से दिल्ली वापिस कैसे आना है." उन्होंने कहा,"दिल्ली कैपिटल्स के लिये एक विकल्प बस से लौटने का है लेकिन सिर्फ टीमें नहीं बल्कि प्रसारण टीम और उपकरण भी हैं."
पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर मिसाइल हमले किये. इसके बाद से देश में उत्तर और पश्चिम हिस्सों के कम से कम 18 हवाई अड्डे बंद कर दिये गए हैं जिनमें श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर शामिल है. चंडीगढ़ धर्मशाला के लिए निकटतम वैकल्पिक हवाई अड्डा है जो अभी परिचालन के लिए बंद किए गए हवाई अड्डों में से एक है.
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो मुंबई इंडियंस, को बुधवार (7 मई) शाम को चंडीगढ़ के रास्ते धर्मशाला के लिए उड़ान भरना था, लेकिन टीम अब योजना के अनुसार यात्रा नहीं करेंगी. उनकी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और अब वे आगे बढ़ने के लिए बीसीसीआई के अगले निर्देशों का इंतजार करेंगे. अगर आईपीएल शेड्यूल में कोई बदलाव होता है तो, दिल्ली और पंजाब, धर्मशाला से कैसे बाहर निकलेंगी, इस पर भी विचार किया जाना है.
रिपोर्ट की मानें तो, यह समझा जाता है कि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी इन चिंताओं और अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठकें कर रहे हैं और अपडेट की प्रतीक्षा है. कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 7 मई को कोलकाता में होने वाले मैच में कोई बदलाव नहीं है, जो तय कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगा. संभावना जातई जा रही है कि पंजाब और दिल्ली के मैच के शेड्यूल में बदलाव होगा और बोर्ड सुरक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर दोनों टीमों के लिए धर्मशाला से बाहर निकलने का कोई विकल्प तलाशेगी.
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: क्या भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेशी खिलाड़ी छोड़ेंगे PSL? सामने आया ये अपडेट
यह भी पढ़ें: न्याय हुआ... पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक पर बोली भारतीय सेना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं