
PBKS-MI clash shifted to Mumbai from Dharamshala: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीज़न का 61वां मुकाबला जो पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है, उसको लेकर जानकारी आई है कि वह अब धर्मशाला के बजाए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. इसके अलावा 08 मई को धर्मशाला में होने वाला पंजाब और दिल्ली का मैच, अधर में लटका हुआ है. बता दें, भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तानी अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इस तनाव के चलते बॉर्डर से सटे कई एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं.
धर्मशाला भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित है, इसलिए इस स्थान पर खतरा हो सकता है, इसलिए संभावना है कि पंजाब स्थित फ्रेंचाइजी अपने शेष घरेलू मैच किसी अलग स्थान पर खेलेगी. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया,"मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच धर्मशाला से मुंबई स्थानांतरित कर दिया गया, क्योंकि धर्मशाला हवाईअड्डा बंद कर दिया गया है और मैच 11 मई को निर्धारित किया गया था."
बीसीसीआई सूत्र ने कहा,"दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच गुरुवार को होने वाला मैच भी खतरे में है क्योंकि बीसीसीआई को पता है कि धर्मशाला सीमा के पास है, और बोर्ड सरकार के संपर्क में है और मैच के लिए मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहा है." बता दें, अगर गुरुवार का मैच रिशेड्यूल होता है तो उसके बाद बोर्ड की चिंता पंजाब और दिल्ली की टीमों को धर्मशाला से बाहर निकालने की होगी.
भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूह लश्कर-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर भी शामिल है.
रक्षा मंत्रालय ने देर रात 1.44 बजे एक बयान में कहा कि सैन्य हमले 'ऑपरेशन सिन्दूर' के तहत किए गए. इसमें कहा गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई 'केंद्रित, नपी-तुली रही है तथा यह ध्यान रखा गया है कि यह और बढ़े. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय मिसाइल हमलों को 'युद्ध की कार्रवाई' करार दिया और कहा कि उनके देश को 'उचित जवाब' देने का पूरा अधिकार है.
भारत की ओर से जारी बयान में कहा गया है,'कुछ देर पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में उन आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करते हुए 'ऑपरेशन सिन्दूर' शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों का मंसूबा बनाया गया और इसे निर्देशित किया गया.'
इसमें कहा गया, 'किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्य के चयन और क्रियान्वयन के तरीके में काफी संयम दिखाया है. सूत्रों ने कहा कि सभी नौ ठिकानों पर हमले सफल रहे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की बारीकी से निगरानी की. अधिकारियों ने बताया कि जिन नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया उनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय शामिल है. ये दोनों पाकिस्तान के पंजाब में हैं.
भारत की यह कार्रवाई 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद आई है. हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया,"ये कदम बर्बर पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी." इसमें कहा गया,"हम इस प्रतिबद्धता पर कायम हैं कि हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा." इस कारवाई के तत्काल बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया,"भारत माता की जय." भारतीय सेना ने अपने पोस्ट में कहा,"न्याय हुआ."
भारतीय सैन्य प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान से लगी सीमा पर सभी वायु रक्षा प्रणालियों को अलर्ट पर रखा गया है. सूत्रों ने कहा कि ऑपरेशन के बाद भारत ने अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, यूएई और सऊदी अरब सहित कई प्रमुख देशों से संपर्क किया और उन्हें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सैन्य हमले के बारे में जानकारी दी.
(भाषा से इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: क्या भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेशी खिलाड़ी छोड़ेंगे PSL? सामने आया ये अपडेट
यह भी पढ़ें: न्याय हुआ... पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक पर बोली भारतीय सेना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं