भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि टीम मौजूदा टी20 विश्व (T20 World Cup) कप में प्रशंसकों द्वारा दिखाए गए विश्वास और समर्थन को चुकाने के लिए दुगनी मेहनत करेगी.भारत का सोमवार को ग्रुप 2 में नामीबिया पर नौ विकेट की शानदार जीत के साथ टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के सफर का समापन हो गया. दुबई में होने वाले इस मुकाबले से पहले ही दोनों टीमें सुपर 12 से बाहर हो चुकी थीं. भारत की तरफ से इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) औऱ ओपनर केल राहुल (Kl Rahul) से शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्ध शतक लगाए.
रवि शास्त्री ने डॉन ब्रैडमैन के बारे में दिया यह बड़ा बयान
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया के लिए चीयर करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया और अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में दोहरी तैयारी के साथ वापसी करने का वादा किया.
This wasn't how we wanted our World Cup campaign to go. We fell short but we will work twice as hard to repay the faith and support shown to us by our fans. Thank you to everyone who cheered us on at the stadiums and everyone back home ???? ???????? pic.twitter.com/n8ZnHhEm6H
— hardik pandya (@hardikpandya7) November 9, 2021
उन्होंने कहा -'हम ऐसा बिल्कुल नहीं चाहते थे कि हमारा वर्ल्डकप अभियान ऐसा चले. हम थोड़े से कमजोर साबित हुए लेकिन हम आपके द्वारा दिखाए गए विश्वास को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और इसके लिए हम कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हैं. उन सभी लोगों का तह दिल से धन्यवाद ,जो मैदान पर आए और टीम का साथ दिया'.
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में ऐसी हो सकती है भारतीय टीम, नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
अगर नामीबिया के खिलाफ मैच की बात करें तो रविंद्र जड़ेजा और आर अश्विन दोनों ने तीन-तीन विकेट लेकर टीम को एक मजबूत शुरुआत दी और नामीबिया को एक बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. यूएई में भारत का सफर यहीं तक था. भारतीय टीम ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबलों में दोनों सेमीफाइनलिस्ट के सामने हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी20 (T20 World Cup) में एक कप्तान के रूप में अपना आखिरी मैच भी खेल लिया है. वहीं टीम के हेड कोच रवि शास्त्री भी अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. अब कयास ये लगाए जा रहे हैं कि वे आईपीएल में किसी के साथ जल्द ही जुड़ने वाले हैं.
VIDEO: T20 World Cup: भारत के लिए नामीबिया के खिलाफ जीत के साथ T20 वर्ल्ड कप खत्म, समर्थन में दिखे फैंस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं