वनडे और टी20 पर फोकस करने के लिए श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान कुलशेखरा टेस्‍ट क्रिकेट से हुए रिटायर

वनडे और टी20 पर फोकस करने के लिए श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान कुलशेखरा टेस्‍ट क्रिकेट से हुए रिटायर

कोलंबो :

श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने की घोषणा की। लेकिन वह सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलते रहेंगे। कुलशेखरा (33) ने पिछले दो साल से कोई टेस्‍ट नहीं खेला। उन्‍होंने अपने फैसले के बारे में श्रीलंका बोर्ड को सूचित करने के लिए लिखे पत्र में कहा कि वह तत्‍काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि इससे मुझे वनडे और टी20 क्रिकेट की बेहतर तैयारी में मदद मिलेगी । मैं प्रदर्शन अच्छा रहने और चयन होने तक श्रीलंका के लिए खेलना चाहता हूं ।’’ न्यूजीलैंड के खिलाफ 2005 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कुलशेखरा ने 21 टेस्ट खेलकर 48 विकेट लिए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2009 में कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ रहा, जब उन्होंने 58 रन देकर आठ विकेट लिए। वह अब तक 173 वनडे खेल चुके हैं और मार्च 2009 में आईसीसी गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर थे।

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com