विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2016

वनडे और टी20 पर फोकस करने के लिए श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान कुलशेखरा टेस्‍ट क्रिकेट से हुए रिटायर

वनडे और टी20 पर फोकस करने के लिए श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान कुलशेखरा टेस्‍ट क्रिकेट से हुए रिटायर
कोलंबो: श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने की घोषणा की। लेकिन वह सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलते रहेंगे। कुलशेखरा (33) ने पिछले दो साल से कोई टेस्‍ट नहीं खेला। उन्‍होंने अपने फैसले के बारे में श्रीलंका बोर्ड को सूचित करने के लिए लिखे पत्र में कहा कि वह तत्‍काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि इससे मुझे वनडे और टी20 क्रिकेट की बेहतर तैयारी में मदद मिलेगी । मैं प्रदर्शन अच्छा रहने और चयन होने तक श्रीलंका के लिए खेलना चाहता हूं ।’’ न्यूजीलैंड के खिलाफ 2005 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कुलशेखरा ने 21 टेस्ट खेलकर 48 विकेट लिए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2009 में कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ रहा, जब उन्होंने 58 रन देकर आठ विकेट लिए। वह अब तक 173 वनडे खेल चुके हैं और मार्च 2009 में आईसीसी गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर थे।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीलंकाई क्रिकेटर नुवान कुलशेखरा, टेस्‍ट क्रिकेट, Srilankan Cricketer Nuwan Kulshekhar, One Day Cricket, वनडे क्रिकेट, टी20 क्रिकेट, T20 Cricket