विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2023

WPL के बाद अब IPL में भी बदला जाएगा ये बड़ा 'नियम', इस साल से होगा लागू

घरेलू क्रिकेट में एक नए नियम की शुरूआत हो चुकी है. नियम ये है कि अब खिलाड़ी नो बॉल और वाइड बॉल पर भी रिव्यू ले सकेंगें. यानि कि अब से अंपायर के किसी भी फैसले को चैलेंज किया जा सकता है.

WPL के बाद अब IPL में भी बदला जाएगा ये बड़ा 'नियम', इस साल से होगा लागू
DRS को लेकर आया नया नियम
नई दिल्ली:

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) पहला सीज़न मुंबई में खेला जा रहा है. पहले दो दिन में तीन मुकाबले खेले गए और तीनों ही मुकाबले शानदार रहे. मुंबई और गुजरात के बीच खेले गए टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में स्कोर 200 के पार पहुंचा वहीं दूसरे दिन भी दिल्ली और बैंग्लुरू के बीच खेले गए मैच में स्कोर 200 के पार पहुंचा. खास बात ये रही कि दोनों ही मैचों में टॉस जीतने वाली टीम को हार का समना करना पड़ा. वहीं मिताली राज की मेंटरशिप में खेल रही गुजरात की टीम दो मुकाबले हार चुकी है.

इसी बीच WPL से घरेलू क्रिकेट में एक नए नियम की शुरूआत हो चुकी है. नियम ये है कि अब खिलाड़ी नो बॉल और वाइड बॉल पर भी रिव्यू ले सकेंगें. यानि कि अब से अंपायर के किसी भी फैसले को चैलेंज किया जा सकता है.अब नियम बना है तो खिलाड़ियों ने इसे आज़मा भी लिया. दरअसल मुंबई और गुजरात के बीच खेले गए टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इसका सबसे पहले यूज़ किया. उन्होंने पहले ही मैच में अंपायर के फैसले को चैलेंज किया. 

IPL 2023 में लागू होगा नियम
बता दें कि WPL के बाद IPL के इस सीज़न में इस नियम को लागू किया जा रहा है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक "आईपीएल 2023 से DRS प्रणाली में एक और नियम शामिल हो जाएगा. जिसमें खिलाडी़ वाइड और नो वॉल को भी चैलेंज कर रिव्यू ले सकेंगे. इसे आसान भाषा में समझें तो अगर बल्लेबाज़ के पास से कोई गेंद निकली, लेकिन अंपायर को लगा कि गेंद बैटर के शरीर के हिस्से या बैट को छूकर निकली है और उसने वाइड नहीं दिया तो बैटर इस फैसले को चैलेंज कर सकेगा. अगर रिव्यू सही हुआ तो रिव्यू बच जाएगा. वरना गंवाना पड़ेगा. यही नियम गेंदबाज़ी कर रही टीम पर भी लागू होगा. अगर उन्हें लगता है कि अंपायर ने किसी ऐसी गेंद को वाइड दिया है जो वाकई वाइड नहीं थी, तो वे भी रिव्यू कर सकेंगे."

अंपायर को बदलना पड़ा फैसला
WPL में दरअसल यूं हुआ कि मुंबई और गुजरात के बीच खेले गए ओपनिंग मुकाबले में गुजरात की पारी के 13वें ओवर में जब साइका इसाक बॉलिंग कर रहीं थी तो उन्होंने मोनिका पटेल को गेंद डाली. मोनिका पुल शॉट खेलना चाहती थीं लेकिन बॉल मिस हो गई और अंपायर ने इसे वाइड करार दे दिया. इसी फैसले को मुंबई की कप्तान हरमन ने चैलेंज किया और वाइड के खिलाफ DRS ले लिया. थर्ड अंपायर ने रिव्यू में देखा कि बॉल पटेल के गल्व्ज को छूकर जा रही थी. ऐसे में फिल्ड अंपायर को अपना पैसला बदलना पड़ा. साइका इसाक का ये ओवर मेडन रहा. अपने स्पेल में उन्होंने 3.1 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. 

अब तक हुए मैचों का परिणाम

Match NO.1 - मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स
तारीख, समय व स्थान -  4 मार्च, शाम - 8:00 बजे, डीवाई  पाटिल स्टेडियम, मुंबई
टॉस - गुजरात जायंट्स, पहले गेंदबाज़ी का फैसला
स्कोर - MI - 207/5 (20 ओवर)
GG - 64 ऑलआउट (15.1 ओवर)
मुंबई की 143 रनों से शानदार जीत
प्लेयर ऑफ द मैच - हरमनप्रीत कौर

Match NO.2 - रॉयस चैलेंजर्स बैंग्लुरू बनाम दिल्ली कैपिटल्स
तारीख, समय व स्थान -  5 मार्च, दोपहर - 3:30 बजे, ब्रेबॉन स्टेडियम, मुंबई
टॉस - रॉयस चैलेंजर्स बैंग्लुरू, पहले गेंदबाज़ी का फैसला
स्कोर -DC - 223/2 (20 ओवर)
RCB -  163/8(20 ओवर)
दिल्ली कैपिटल्स की 60 रनों से जीत
प्लेयर ऑफ द मैच - तारा नॉरिस (DC - 5/29(4)

Match NO.3 - गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वॉरियर्स
तारीख, समय व स्थान -  5 मार्च, शाम - 7:30 बजे,डीवाई  पाटिल स्टेडियम, मुंबई
टॉस - गुजरात जायंट्स पहले बल्लेबाज़ी का फैसला
स्कोर -GG - 169/6 (20 ओवर)
RCB -  175/7(19.5 ओवर)
यूपी वॉरियर्स की 3 विकेट से जीत
प्लेयर ऑफ द मैच - ग्रेस हैरिस (UPW - 59* (26)

--- ये भी पढ़ें ---

* UP vs Gujarat: "क्या मैडनेस अंदाज है", ग्रेस हैरिस की प्रचंड पारी पर भारतीय खिलाड़ी का कमेंट
* जो रूट-बाबर आजम ने मचाया धमाल, भारतीय बल्लेबाज साबित हुए फिसड्डी, जानिए WTC 2021-23 में किस बैटर ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com