भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) भी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के सपोर्ट में उतर आए हैं. अजहर ने ट्वीट कर अपना सपोर्ट दिखाया है. दरअसल अपने ट्वीट में अजहर ने बीसीसीआई को साहा के सपोर्ट में उतरने को अच्छा कदम बताया है. पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'साहा का बीसीसीआई समर्थन करके सही काम कर रहा है, देश का प्रतिनिधित्व करने वाले #BCCI के एक अनुबंधित खिलाड़ी के खिलाफ कलम की शक्ति का भयावह इस्तेमाल किया गया है. बिल्कुल सही है..' बता दें कि बीसीसीआई ने साहा से उस पत्रकार के नाम का खुलासा करने के लिए कहा है जिसने उन्हें धमकी भरे मैसेज व्हाट्सएप पर किए थे. हालांकि साहा ने अभी तक उस बड़े पत्रकार के नाम का उजागर नहीं किया है.
कैच पकड़ने से पहले ही डर जाता है खिलाड़ी, सिर पकड़ लेता है, क्या आपने देखा ये फनी Video?
BCCI is doing the right thing by backing @Wriddhipops Blatant use of power of pen against a contracted player of #BCCI who represents the country is appalling.
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) February 21, 2022
बता दें कि साहा ने व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट्स शेयर कर कहा था कि किसी नामी पत्रकार के उन्हें इंटरन्यू न देने के बाद धमकी दी थी. जिसके बाद यह मुद्दा अब काफी बढ़ गया है. बीसीसीआई भी साहा के सपोर्ट में उतरा है और इस मामले की पूरी जांच करेने का आश्वासन भी दे चुका है.
दरअसल यह बात उस समय सामने आई जब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया, जिसे साहा को टीम में जगह नहीं मिली, इसके बाद साहा का एक इंटरव्यू सामने आया जिसमें उन्होंने भारतीय टीम के मैनेजमेंट पर सवाल खड़े कर दिए कि, उन्हें बेवजह टीम से अलग कर दिया गया है. बल्कि खुद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उन्हें यह कहा था कि आनेवाले सीरीज में उन्हें टीम में लगातार मौका दिया जाएगा.
इसके अलावा साहा ने कोच राहुल द्रविड़ को लेकर भी कहा था कि खुद कोच ने उन्हें क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाह दी थी. जिसके बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इसपर रिएक्ट किया है और अपने बयान में कहा है कि वो साहा की बातों से हर्ट नहीं है. द्रविड़ ने सीधे तौर पर कहा है कि उन्हें यह बात सामने से बताना बेहद ही जरूरी थी. कभी-कभी खिलाड़ी का अपसेट होना लाजमी होता है. द्रविड़ ने कहा कि साहा से बात करने के पीछे उनका इरादा यह सुनिश्चित करना था कि उन्हें यह स्पष्ट तौर पर पता हो कि टीम में उनकी स्थिति क्या है और उन्हें इसका पछतावा नहीं है.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं