विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2022

कैच पकड़ने से पहले ही डर जाता है खिलाड़ी, सिर पकड़ लेता है, क्या आपने देखा ये फनी Video?

Cricket Funny VIdeo: कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रूकती है. ऐसी ही एक घटना यूरोपियन क्रिकेट लीग के दौरान एक मैच के दौरान घटी है

कैच पकड़ने से पहले ही डर जाता है खिलाड़ी, सिर पकड़ लेता है, क्या आपने देखा ये फनी Video?
कैच पकड़ने से पहले ही डर जाता है खिलाड़ी

Cricket Funny VIdeo: कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रूकती है. ऐसी ही एक घटना यूरोपियन क्रिकेट लीग के दौरान एक मैच के दौरान घटी है जब मैदान पर फील्डिंग कर रहा फील्डर अपनी ओर गेंद आने से डर जाता है. यूरोपियन क्रिकेट लीग ने (European Cricket League) इसका वीडियो भी शेयर किया  है. दरअसल वीडियो में बल्लेबाज एक तगड़ा शॉट मारता है जो हवा में चली जाती है. बल्लेबाज शॉट को ऑफ साइड की तरफ मारता है जहां बाउंड्री पर एक खिलाड़ी पहले से फील्डिंग करते हुए खड़ा था.  लेकिन फील्डर गेंद को कैच करने की बजाय गेंद से डर जाता है. इस वीडियो को देखकर फैन्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. बता दें कि गेंद जब हवा में रहती है तो फील्डर सूरज की तेज रोशनी के कारण गेंद को अच्छी तरह से देख नहीं पाता , उस फील्डर को यह डर लगने लगता है कि गेंद उसके सिर पर जाकर लगेगी, ऐसे में वह खुद को बचाने के लिए अपना सिर पकड़ लेता है.

मार्नस लाबुशेन ने स्पिन से निपटने के लिए निकाली अनोखी तरकीब, देखकर वॉर्नर भी रह गए भौचक्का - Video

लेकिन वीडियो में गेंद उसके पास भी नहीं पहुंचती है बल्कि उसके काफी आगे गिरती है. इसके बाद जब गेंद  गिरती है तो फील्डर उसे बाउंड्री से रोकने की भरपूर कोशिश भी करता है लेकिन सारी कोशिशें धरी की धरी रह जाती है, गेंद मैदान पर टप्पा खाते बाउंड्री लाइन को छू जाता है. इस वीडियो को शेयर कर यूरोपियन क्रिकेट लीग ने मजेदार कैप्शन लिखा है. कैप्शन में लिखा है, 'अगर सोमवार एक क्रिकेट वीडियो होता तो ..' वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है. 

PSL से विदाई लेते समय राशिद खान ने किया नागिन डांस, साथी खिलाड़ियों ने दिया 'गार्ड ऑफ ऑनर'- Video

बता दें कि पिछले दिनों यूरोपियन क्रिकेट लीग में ही एक और घटना जिसने खूब सुर्खियां बटोरा था. जब गेंदबाज ने बल्लेबाज को आउट करने के बाद जूता निकालकर चिढ़ाया था बाद में साथी बल्लेबाज ने छक्का जमाकर बैट से फोन नंबर टाइप कर उसी अंदाज में जश्न मनाकर बदला लिया था. दरअसल ईसीएल टी10 लीग (European Cricket League) में टुनब्रिज वेल्स और ड्रेक्स के बीच मैच के दौरान ड्रेक्स के गेंदबाज वाहिद अब्बास ने विरोधी टीम के बल्लेबाज ओ रियोर्डान को अपनी बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया , इसके बाद गेंदबाज ने हाथ में जूते लेकर फोन लगाने का एक्ट कर इसका जश्न मनाया था. 

बोल्ड करने के बाद गेंदबाज ने जूते को फोन बनाकर किया सेलिब्रेट, साथी बल्लेबाज ने यूनिक अंदाज में लिया बदला- Video

बाद में टनब्रिज वेल्स के कप्तान क्रिस विलियमस ने दूसरे गेंदबाज कामरान अहमदजई की गेंद पर छक्का जड़ने के बाद अपने बल्ले पर फोन नंबर टाइप करने लगे और कान के पास बल्ला लेकर बात करने की नकल उतारते दिखे थे. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को फैन्स ने खूब पसंद भी किया था. 

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com