"अब राहुल और अय्यर इन 2 परफॉरमरों से रेस में आगे निकल गए", बांगड़ को अश्विन को World Cup का टिकट मिलने की उम्मीद

India vs Australia 3rd ODI: भारत ने तीसरे वनडे के लिए शुबमन गिल और शारदूल ठाकुर को आराम दिया है

Ind vs Aus: श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन अंदाज में फिटनेस और फॉर्म का सबूत दिया है

नई दिल्ली:

सीरीज में अजय बढ़त लेने के बाद अब टीम इंडिया की नजर बुधवार को खेले जाने वाले आखिरी वनडे में कंगारुओं के सफाए पर जा टिकी है. इस मुकाबले के लिए भारत ने पहले ही पिछले मैच के शतकवीर शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को आराम दे दिया है. ताजा हालात के बाद पूर्ल बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने कहा है कि आखिरी वनडे में श्रेयस अय्यर नंबर चार और ईशान किशन नंबर पांच पर बल्लेबाजी करेंगे. यह नया आंकलन नई तस्वीर के बाद आया है, जिसके तहत नियमित कप्तान और उपकप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के साथ ही पूर्व कप्तान विराट कोहली भी आखिरी वनडे में वापसी कर रहे हैं. हालांकि, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन फॉर्म हासिल कर चुके हैं, लेकिन बांगड़ का मानना है कि अब श्रेयस अय्यर और केएल राहुल इन दोनों से रेस में आगे हो चुके हैं. 

तीसरे वनडे से पहले स्टार स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में बांगड़ ने कहा, "यहां से बड़ा सवाल यह है कि अब मुख्य विकेटकीपर कौन होगा. अगर यह केएल राहुल हैं, तो वह नंबर पांच, तो श्रेयस अय्यर नंबर चार पर खेलंगे. और इस सूरत में दुर्भाग्यवश, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को बाहर बैठना होगा."


बांगड़ ने जारी सीरीज के जरिए करीब डेढ़ साल बाद वनडे में वापसी करने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बारे में कहा, "अगर वह तीसरा वनडे भी खेलते हैं, तो वह World Cup 2023 के लिए टीम में प्रबल दावेदार हो सकते हैं. बता दें कि अक्षर पटेल चोट के कारण तीसरे वनडे से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में अश्विन की इलेवन में जगह पक्की है."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पूर्व बैटिंग कोच ने कहा,  "अगर भारत आखिरी वनडे में भी चेन्नई (8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से मैच) वाली टीम उतारता है, तो मुझे लगता है कि अश्विन नंबर-8 पर खेलेंगे. अगर अश्विन एशिया कप में खेलने वाले वॉशिंगटन सुंदर से पहले खेल रहे हैं, तो इसका मतलब साफ है कि कप्तान और कोच का सीनियर खिलाड़ी में भरोसा ज्यादा है.