पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पाकिस्तानी गेंदबाज़ यासिर शाह मुसीबत में पड़ गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने उन्हें डोपिंग का दोषी पाया है। 13 नवंबर को हुए टेस्ट के दौरान यासिर के ख़ून में वाडा द्वारा प्रतिबंधित ड्रग पाई गई। ICC एंटी-डोपिंग कोड के तहत उन्हें फ़िलहाल ससपेंड कर दिया गया है। अब ऐंटी-डोपिंग कोड के तहत आगे की जांच होगी जिसके बाद यासिर पर चार साल तक का बैन भी लग सकता है। 28 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले यासिर ने 12 टेस्ट खेले हैं जिसमें 76 विकेट झटके हैं।
वैसे यासिर से पहले भी पाकिस्तान के कई गेंदबाज़ों पर डोपिंग का आरोप लग चुका है। 2006 में शोएब अख़्तर पर दो साल और मोहम्मद आसिफ़ पर एक साल का बैन लगाया गया था। हालांकि कोर्ट में बैन मान्य नहीं रहा क्योंकि टेस्ट खेल के दौरान नहीं किया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाद में दोनों खिलाड़ियों को वापस टीम में ले लिया।
2012 में बाएं-हाथ के स्पिनर अब्दुल रहमान पर 12 हफ़्तों का बैन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने लगाया। रहमान ने इंग्लिश काउंटी सॉमरसेट के लिए खेलते हुए प्रतिबंधित ड्रग का इस्तेमाल किया था। पिछले साल काशिफ़ सिद्दिकी पर भी एंटी-डोपिंग कोड का नियम तोड़ने पर दो साल का बैन लगा था। इसी साल मई में पीसीबी ने स्पिनर रज़ा हसन पर दो साल का बैन लगाया है। रज़ा ने पाकिस्तान के लिए एक वनडे मैच और 10 ट्वेंटी-20 मैच खेले हैं। 22 साल के रज़ा पर अतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों क्रिकेट खेलने पर बैन लगा हुआ है।
वैसे यासिर से पहले भी पाकिस्तान के कई गेंदबाज़ों पर डोपिंग का आरोप लग चुका है। 2006 में शोएब अख़्तर पर दो साल और मोहम्मद आसिफ़ पर एक साल का बैन लगाया गया था। हालांकि कोर्ट में बैन मान्य नहीं रहा क्योंकि टेस्ट खेल के दौरान नहीं किया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाद में दोनों खिलाड़ियों को वापस टीम में ले लिया।
2012 में बाएं-हाथ के स्पिनर अब्दुल रहमान पर 12 हफ़्तों का बैन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने लगाया। रहमान ने इंग्लिश काउंटी सॉमरसेट के लिए खेलते हुए प्रतिबंधित ड्रग का इस्तेमाल किया था। पिछले साल काशिफ़ सिद्दिकी पर भी एंटी-डोपिंग कोड का नियम तोड़ने पर दो साल का बैन लगा था। इसी साल मई में पीसीबी ने स्पिनर रज़ा हसन पर दो साल का बैन लगाया है। रज़ा ने पाकिस्तान के लिए एक वनडे मैच और 10 ट्वेंटी-20 मैच खेले हैं। 22 साल के रज़ा पर अतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों क्रिकेट खेलने पर बैन लगा हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यासिर शाह, डोपिंग, बैन, पाकिस्तानी खिलाड़ी, शोएब अख्तर, मोहम्मद आसिफ, Yasir Shah, Doping, Ban On Pakistani Cricketers, Shoaib Akhtar, Mohammad Asif