विज्ञापन

IND vs AUS: नीतीश रेड्डी हुए मालामाल, टेस्ट करियर का ऐतिहासिक पहला शतक लगाने पर हुई इनाम की बारिश

Nitish Reddy Century vs AUS BGT 2024: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए वाले नीतीश रेड्डी ने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया.

IND vs AUS: नीतीश रेड्डी हुए मालामाल, टेस्ट करियर का ऐतिहासिक पहला शतक लगाने पर हुई इनाम की बारिश
Nitish Reddy Century vs AUS Andhra Cricket announces Award

Nitish Reddy Century vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर 8 पर बल्लेबाज़ी करते हुए नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इतिहास रचते हुए विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है. नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy Century) ने टीम इंडिया को अपने बल्लेबाज़ी के बदौलत फॉलोऑन से बचाते हुए सम्मानजनक 358 रन तक पहुंचाया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर वो 105 रन बनाकर सिराज के साथ क्रीज़ पर बने हुए हैं. नीतीश रेड्डी से चौथे दिन पारी में और रन जोड़ने की उम्मीद है. फिलहाल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 474 रन के जवाब में 116 रन पीछे है.

नितीश रेड्डी के ऐतिहासिक प्रदर्शन का मिला इनाम 

आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA ने शनिवार को युवा नीतीश रेड्डी को 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार (Andhra Cricket Association Announces Rs 25 lakh Cash Award for Nitish Reddy) देने की घोषणा की. मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत की वापसी के लिए उनके पहले टेस्ट शतक के प्रयास को सम्मान देते हुए यह पुरस्कार दिया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

एसीए (ACA) के अध्यक्ष केसिनेनी शिवनाथ ने कहा, "यह आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के लिए सौभाग्यशाली दिन और सबसे खुशी का क्षण है. हम बहुत खुश हैं कि आंध्र के एक लड़के को टेस्ट प्रारूप और अंतरराष्ट्रीय टी20 प्रारूप के लिए चुना गया है. सम्मान के तौर पर, आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी को 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जा रही है."

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले रेड्डी ने चौथे टेस्ट में फिर से अपना जज्बा दिखाया और वाशिंगटन सुंदर (162 गेंदों पर 50 रन) के साथ 127 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. रेड्डी की उल्लेखनीय पारी की क्रिकेट के दिग्गजों ने प्रशंसा की और सुनील गावस्कर ने इसे भारत के टेस्ट इतिहास की सबसे महान पारियों में से एक बताया.

(PTI इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com