
बुधवार को पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) के बल्लेबाज मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) अपनी टॉप फोर्म में दिखाई दिए. मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 53 गेंदों में 86 रनों की शानदार पारी खेली. मार्श की इस पारी की बदौलत पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 200 का आंकड़ा छूने में कामयाब हो पाई और मेलबर्न रेनेगेड्स के सामने 207 रनों का लक्ष्य रख दिया. पूरी पारी में ऐसा लग रहा था का मार्श को कोई आउट ही नहीं कर पाएगा लेकिन एक जबरदस्त कैच ने आखिरकार उनकी पारी अंत कर ही दिया. केन रिचर्डसन की फुल लेंथ गेंद पर कवर्स की दिशा में खेला गए शॉट को निक मैडिन्सन ने डाइव लगाते हुए पकड़ा.
यह पढ़ें- अजब अंदाज में बल्लेबाज हुआ बोल्ड, आउट होने पर देखने लगा गेंदबाज को, देखें Video
Only the finest of fielding feats was going to stop Mitch Marsh today.
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 22, 2021
A BKT Golden Moment | #BBL11 pic.twitter.com/etRh9bu8a2
पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच हुए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए. स्कॉर्चर्स की तरफ से मिशेल मार्श ने 53 गेंदों में 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स पांच विकेट खोकर 185 रन ही बना सकी और 21 रनों से इस मैच में हार गई.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि ऐसी फिल्डिंग आज मिशेल मार्श को रोक सकती थी. मार्श के आउट होने के बावजूद, अगले बल्लेबाज लॉरी इवांस का छोटा कैमियो भी पर्थ टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ, जिससे 207 रनों का लक्ष्य निर्धारित करने में अपनी टीम की मदद की. इवांस ने 16 गेंदों में 42 रन बनाए.
'पेरिस ओलिंपिक में पदक जीतना लक्ष्य,' NDTV से बोले बैडमिंटन चैंपियन किदाम्बी श्रीकांत
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं