विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2021

अजब अंदाज में बल्लेबाज हुआ बोल्ड, आउट होने पर देखने लगा गेंदबाज को, देखें Video

सोशल मीडिया पर जेसन बेहरेनडॉर्फ (Jason Behrendorff) की एक गेंद का वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने मैकेंजी हार्वे (Mackenzie Harvey) इस अंदाज में बोल्ड किया कि देखने वाला हर कोई एकदम हैरान रह गया.

अजब अंदाज में बल्लेबाज हुआ बोल्ड, आउट होने पर देखने लगा गेंदबाज को, देखें Video
बेहेरेनडॉर्फ ने इस मैच में एक ये ही विकेट मिला था
नई दिल्ली:

बिग बैश लीग में बुधवार को पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मुकाबले में रेनेगेड्स के बल्लेबाज मैकेंजी हार्वे के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जेसन बेहरेनडॉर्फ  (Jason Behrendorff) की एक गेंद से सभी को चौंका दिया. बेहेरेनडॉर्फ ने इस मैच में दो ही ओवर गेंदबाजी की एकमात्र विकेट मैकेंजी हार्वे के रूप में मिला. 

बिग बैश लीग उच्च गुणवत्ता वाली क्रिकेट के लिए जाना जाता है. सोशल मीडिया पर जेसन बेहरेनडॉर्फ (Jason Behrendorff) की एक गेंद का वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने मैकेंजी हार्वे (Mackenzie Harvey) इस अंदाज में बोल्ड किया कि देखने वाला हर कोई एकदम हैरान रह गया. फुल लेंथ की इस गेंद पर मैकेंजी रक्षात्मक तरीके से खेलने के लिए गए , लेकिन गेंद की लाइन को मिस कर गए, बस फिर क्या था बेल्स हवा में उड़ती दिखाई दीं और विकेटों का शेप हो गया खराब.  मैकेंजी हार्वे ने यह अपनी पारी के दूसरी ही गेंद खेली थी. 

यह पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए CEO ने बोल दी सारी सच्चाई, श्रीलंकाई टीम बस पर हमले का किया जिक्र

बिग बैश लीग के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. फैंस ने जेसन बेहरेनडॉर्फ के लिए शानदार गेंदबाजी के लिए जमकर तारीफ की है फैंस ने कहा इतनी शानदार गेंदबाजी करने के बाद भी उनको पूरा चार ओवर गेंदबाजी क्यों नहीं करवाई गई. कुछ यूजर्स ने सवाल उठाए कि उनको ऑस्ट्रेलिया की टीम में क्यों नहीं जगह मिल रही. जहां तक मैच की बात है पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए.  स्कॉर्चर्स की तरफ से  मिशेल मार्श ने 53 गेंदों में 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स पांच विकेट खोकर 185 रन ही बना सकी और 21 रनों से इस मैच में हार गई. 

'पेरिस ओलिंपिक में पदक जीतना लक्ष्य,' NDTV से बोले बैडमिंटन चैंपियन किदाम्बी श्रीकांत

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com