आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) के 40वें मुकाबले में सात नवंबर यानी आज न्यूजीलैंड (New Zealand) और अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम आमने-सामने है. वैसे यह मुकाबला तो ब्लैक कैप्स और अफगान टीम के बीच खेला जा रहा है, लेकिन यह भारतीय दृष्टिकोण से भी काफी अहम है. दरअसल आज के मुकाबले में अगर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) की अगुवाई वाली अफगान टीम कीवी टीम को मात देने में कामयाब हो जाती है तो भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना और प्रबल हो जाएगी. फिलहाल न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबले से पहले कीवी टीम पाकिस्तान के बाद अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है. अगर वह आज के मुकाबले में जीतने में कामयाब होती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ग्रुप B से दूसरी टीम हो जाएगी. वहीं टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो जाएगा. देश में सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमी पड़ोसी देश अफगान टीम की जीत की दुआएं कर रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकॉस्ट की जानकारी के बारे में जिससे देश में इस रोमांचक मुकाबले को देखा जा सकता है-
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप 2021 का मैच कहां खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले जानें वाला आज का मुकाबला अबुधाबी स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
आखिरी मैच के बावजूद गेल ने नहीं की रिटायरमेंट की घोषणा, अब WI क्रिकेट से कर दी यह मांग
T20 वर्ल्ड कप 2021 में कब आमने-सामने होगी न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम?
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम T20 वर्ल्ड कप 2021 के 40वें मुकाबले में सात नवंबर यानी आज मैदान में आमने-सामने होगी.
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला दोपहर 03:30 बजे से शुरू होगा. वहीं टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में आधे घंटे पहले यानी दोपहर तीन बजे आएंगे.
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले जानें वाले आज के मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देखने को मिलेगी.
राशिद के नाम पर भज्जी पाकिस्तानी ट्रोलर्स पर हुए आग-बबूला, बोले..तो होगा हिसाब बराबर
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टोड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउथी और लॉकी फर्ग्यूसन.
अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), फरीद अहमद, गुलबदीन नायब, हामिद हसन, हश्मतुल्लाह शहीदी, हजरतुल्लाह जजई, करीम जनत, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जदरान, नवीन-उल-हक, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), राशिद खान, शरफुद्दीन अशरफ, उस्मान गनी.
T20 World Cup: दीवाली के बाद टीम इंडिया के धमाके
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं