यह ख़बर 28 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

ट्वेंटी-20 विश्वकप-2014 में पहुंचा नेपाल

अबू धाबी:

नेपाल की क्रिकेट टीम ने बुधवार को हांगकांग को हराकर पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के ट्वेंटी-20 विश्वकप में प्रवेश कर लिया है।

अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में बुधवार को हुए क्वालिफाइंग मुकाबले में नेपाल ने हांगकांग से मिले 143 रनों के लक्ष्य को पांच विकेट के नुकसान पर आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। इससे पहले हांगकांग ने आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे तनवीर अफजल के 14 गेंदों पर बनाए गए तेज 25 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 143 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस जीत के साथ ही नेपाल क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी पहुंच गया, जहां उसका मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। नेपाल के लिए पारस खड़का ने 46 और ज्ञानेंद्र मल्ल ने 30 रनों का योगदान दिया, जबकि जितेंद्र मुखिया ने हांगकांग के तीन विकेट चटकाए, हालांकि वह हैट्रिक से चूक गए।