वर्ल्ड टी-20 : पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने की भारत-बांग्लादेश मैच की जांच की मांग

वर्ल्ड टी-20 : पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर ने की भारत-बांग्लादेश मैच की जांच की मांग

फाइल फोटो

कराची:

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर तौसीफ अहमद ने कहा कि आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इकाई को भारत और बांलादेश के बीच खेले गये वर्ल्ड टी-20 मैच की जांच करानी चाहिए क्योंकि इसका परिणाम संदिग्ध लगता है।

पाकिस्तान की तरफ से 34 टेस्ट और 70 वनडे खेलने वाले तौसीफ ने कहा कि बांग्लादेश ने जिस तरह से अंतिम ओवर में भारत को जीत इनाम में दी उसमें कोई भी क्रिकेटिया तर्क नजर नहीं आता।

उन्होंने जियो सुपर चैनल से कहा, ‘‘मैच का जिस तरह से अंत हुआ उससे मुझे नहीं लग रहा है कि सब कुछ सही है। मेरा मानना है कि आईसीसी को इसकी जांच करानी चाहिए।’’ बांग्लादेश को आखिरी तीन गेंदों पर दो रन चाहिए थे लेकिन उसने इसके बजाय तीन विकेट गंवा दिये और भारत एक रन से मैच जीत गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)