
Navjot Singh Sidhu on Suryakumar Yadav : दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC, IPL 2025) के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कमाल की बल्लेबाजी की और 43 गेंद पर 73 रन बनाने में सफल रहे. सूर्या ने अपनी शानदार पारी में 7 चौके औऱ 4 छक्के लगाए. मुश्किल पिच पर सूर्या अंत तक जमे रहे और जुझारू पारी खेलकर टीम के स्कोर को 180 रन पर ले जाने में सफल रहे. सूर्या की पारी ही थी जिसके कारण मुंबई इंडियंस 180 रन पर पहुंची थी. यही कारण था कि जब मुंबई टीम मैच जीतने में सफल रही तो सूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. सूर्यी की अहम पारी को लेकर भारत के पूर्व ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने रिएक्ट किया. नवजोत सिद्धू ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर सूर्या की तारीफ की और कहा कि जिस संयम के साथ सूर्यकुमार ने बल्लेबाजी की उसने ही मैच को बदल कर रख दिया.
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए सिद्धू ने कहा, "सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जो पारी खेली, वह अदभूत थी. वह विकेट जहां लगता था कि 160 का स्कोर भी काफी होगा. वहां उस मुश्किल विकेट पर सूर्या ने अनोखी पारी खेली, उस पिच पर बल्लेबाजों के लिए हर एक गेंद खेलने के लिए सवालिया निशान था. उस पिच पर सूर्या ने जो धैर्य और संयम दिखाया वह अविश्वसनीय था. गुरु मैंने कभी ऐसा धैर्य आज तक नहीं देखा था. आज सूर्या ने कमाल किया. उन्होंने संयम का परिचय दिखाया और मैच को आखिरी तक ले गए".

पूर्व भारतीय दिग्गज ने आगे कहा, "सुर्यकुमार यादव जो 360 * पर खेलते हैं. उस बल्लेबाज ने धैर्य और संयम के साथ बल्लेबाजी की. उन्होंने पिच को समझ कर खेला और शांत होकर बल्लेबाजी की. सूर्या जो अपनी पारी के दौरान ऑर्थोडॉक्स शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने सीधे बैट से शॉट खेला, ऐसा उनके लिए काफी कम देखने को मिलता है. उसे दिखाया कि अनुभव से कैसे मैच को पलट सकते हैं. सूर्या ने अंत तक खेले और फिर एक ओवर में फिर आपने गेम को पलट दिया."
बता दें कि दिल्ली के खिलाफ मैच जीतकर मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है. अबतक गुजरात, बेंगलुरु, पंजाब की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं