
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने भारत (India Cricket team) के लिए शानदार पदार्पण करते हुए वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के खिलाफ खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए. सैनी के इस दमदार प्रदर्शन के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. कप्तान विराट कोहनी (Virat Kohli) ने सैनी की तारीफ करते हुए कहा कि उसमें अच्छी प्रतिभा है. मैच के बाद जब सैनी से पूछा गया कि टीम इंडिया में शामिल होकर उन्हें कैसा लग रहा है तो सैनी ने कहा कि उन्हें इस सब पर विश्वास नहीं हो रहा है. सैनी ने कहा कि मैच से पहले जब उन्हें भारतीय टीम की कैप दी गई तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ था.
IND vs WI 1st T20I: भारत ने विंडीज को दी 4 विकेट से मात, नवदीप सैनी बने मैन ऑफ द मैच, पर...
MUST WATCH: Of dream debut and tattoos, Navdeep unplugged with @BhuviOfficial
— BCCI (@BCCI) August 4, 2019
He picked up the Man of the Match prize in his maiden game for #TeamIndia & the speedster recaps the memorable day. - by @28anand
Full video here https://t.co/uRONW22wv9 pic.twitter.com/w7FrUzXuRd
17 रन देकर तीन विकेट के शानदार प्रदर्शन के बाद 26 साल के सैनी भारत की चार विकेट की जीत में स्टार रहे. उन्हें इसके लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया जिससे भारत ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट पर 95 रन ही बनाने दिए. भारत ने इसके बाद 2.4 ओवर रहते चार विकेट से जीत हासिल की. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ट्विटर हैंडल पर सैनी ने अपने सीनियर तेज गेंदबाज साथी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को दिए साक्षात्कार में कहा, 'जब मुझे शनिवार की सुबह को भारत की कैप दी गई तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि आज वही दिन है जिसका मैं इंतजार कर रहा था.'
पहला टी20 जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने नवदीप सैनी की कुछ यूं की तारीफ
A six from Sundar to finish the proceedings. We win the 1st T20I by 4 wickets in 17.2 overs #WIvIND pic.twitter.com/y3SKQ82Qmj
— BCCI (@BCCI) August 3, 2019
इसके बाद भुवनेश्वर ने सैनी के हाथ पर बने भेड़िये को दर्शाने वाले टैटू के बारे में पूछा तो सैनी ने कहा, 'बचपन में मैं और मेरा बड़ा भाई भेड़ियों की काफी फिल्में देखते थे. इसलिए मैंने यह टैटू बनाया था.'
वीडियो: विराट कोहली के ऊपर इतना दबाव क्यों?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं