विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2019

मैन ऑफ द मैच चुने के बाद बोले नवदीप सैनी, जब टीम इंडिया की कैप मिली तो...

मैन ऑफ द मैच चुने के बाद बोले नवदीप सैनी, जब टीम इंडिया की कैप मिली तो...
पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के चलते सैनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
17 रन देकर तीन विकेट लिए सैनी ने अपने पर्दापण मैच में
कहा- टीम इंडिया की कैप मिली तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ
पहले मैच में भारत ने विंडीज को चार विकेट से दी मात
लॉडरहिल:

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने भारत (India Cricket team) के लिए शानदार पदार्पण करते हुए वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के खिलाफ खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए. सैनी के इस दमदार प्रदर्शन के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. कप्तान विराट कोहनी (Virat Kohli) ने सैनी की तारीफ करते हुए कहा कि उसमें अच्छी प्रतिभा है. मैच के बाद जब सैनी से पूछा गया कि टीम इंडिया में शामिल होकर उन्हें कैसा लग रहा है तो सैनी ने कहा कि उन्हें इस सब पर विश्वास नहीं हो रहा है. सैनी ने कहा कि मैच से पहले जब उन्हें भारतीय टीम की कैप दी गई तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ था.

IND vs WI 1st T20I: भारत ने विंडीज को दी 4 विकेट से मात, नवदीप सैनी बने मैन ऑफ द मैच, पर...

17 रन देकर तीन विकेट के शानदार प्रदर्शन के बाद 26 साल के सैनी भारत की चार विकेट की जीत में स्टार रहे. उन्हें इसके लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया जिससे भारत ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट पर 95 रन ही बनाने दिए. भारत ने इसके बाद 2.4 ओवर रहते चार विकेट से जीत हासिल की. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ट्विटर हैंडल पर सैनी ने अपने सीनियर तेज गेंदबाज साथी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को दिए साक्षात्कार में कहा, 'जब मुझे शनिवार की सुबह को भारत की कैप दी गई तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि आज वही दिन है जिसका मैं इंतजार कर रहा था.'

पहला टी20 जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने नवदीप सैनी की कुछ यूं की तारीफ

इसके बाद भुवनेश्वर ने सैनी के हाथ पर बने भेड़िये को दर्शाने वाले टैटू के बारे में पूछा तो सैनी ने कहा, 'बचपन में मैं और मेरा बड़ा भाई भेड़ियों की काफी फिल्में देखते थे. इसलिए मैंने यह टैटू बनाया था.'

वीडियो: विराट कोहली के ऊपर इतना दबाव क्‍यों?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: