विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2024

"यह डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड के बराबर है...", इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने जेम्स एंडरसन को लेकर दिया बड़ा बयान

James Anderson vs Don Bradman, एंडरसन ने अबतक टेस्ट में 187 मैच खेल लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे आगे सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट मैच अपने करियर में खेले थे. 

"यह डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड के बराबर है...", इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने जेम्स एंडरसन को लेकर दिया बड़ा बयान
Nasser Hussain on James Anderson:

James Anderson vs Don Bradman:  सर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman record) का टेस्ट में बैटिंग औसत कुछ ऐसा है जिसपर यकीन करना मुश्किल है. ब्रैडमान का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 99.94 का है, जो अपने-आप में एक ऐतिहासिक कमाल है. ब्रैडमैन के बल्लेबाजी औसत तक पहुंचना न के बराबर है. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने ब्रैडमैन की बल्लेबाजी औसत की तुलना जेम्स एंडरसन के 700 टेस्ट विकेट से करके विश्व क्रिकेट में हलचल मचा दी है. (Nasser Hussain on James Anderson) 

हुसैन ने स्काई क्रिकेट पॉडकास्ट पर बात करते हुए एंडरसन की तुलना ब्रैडमैन से की है. हुसैन का मानना है कि जब एंडरसन रिटायरमेंट लेंगे तो उनके इस रिकॉर्ड की चर्चा होगी और तुलना डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट में बैटिंग औसत से होगी. एंडरसन के बारे में लोग कहेंगे कि यह बिल्कुल डॉन ब्रैडमैन के बैटिंग औसत के जैसा है.

पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने कहा, "यह डॉन ब्रैडमैन 99.94 (टेस्ट बैटिंग एवरेज) जैसा होगा, आप पीछे मुड़कर देखें और जानें, टेस्ट मैच क्रिकेट में उनका औसत 99.94 कैसे हो सकता है.. और मैं देखता हूं कि जेम्स एंडरसन के रिटायर होने के बाद जब हम सभी पीछे मुड़कर देखेंगे तो सोचेंगे कि उस तेज गेंदबाज ने 700 विकेट कैसे हासिल किये और 200 टेस्ट मैचों तक  लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे किया? अविश्वसनीय!"

बता दें कि जेम्स एंडरसन दुनिया के पहले ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिनके नाम टेस्ट में 700 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. एंडरसन ने 700 विकेट अपने नाम भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए टेस्ट सीरीज के दौरान पूरे किए हैं. एंडरसन ने अबतक टेस्ट में 187 मैच खेल लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे आगे सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट मैच अपने करियर में खेले थे. 

बता दें कि 601 विकेट लेकर 700 विकेट तक पहुंचने में एंडरसन को 31 टेस्ट मैच लगे. पारी में 5 विकेट हॉल एंडरसन ने 32 बार हासिल किए हैं तो वहीं 10 विकेट हॉल 3 बार एंडरसन ने अपने करियर में अबतक कर चुके हैं. अब देखना होगा क्या एंडरसन सचिन के 200 टेस्ट मैच खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे या नहीं, इसके लिए एंडरसन को 14 टेस्ट मैच और खेलने हैं. 

यह भी पढ़ें: कपिल देव, गावस्कर नहीं बल्कि वसीम अकरम ने इस पूर्व दिग्गज को बताया 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम'

यह भी पढ़ें: Musheer Khan: सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने रचा इतिहास, रणजी फाइनल में शतक जमाकर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: