Musheer Khan vs Sachin Tendulkar: मुशीर खान (Musheer Khan Ranji Trophy Final 2024) ने इतिहास रच दिया है. विदर्भ के खिलाफ रणजी फाइनल मैच में मुशीर ने शतक ठोककर सचिन तेंदुलकर (Musheer Khan breaks Sachin Tendulkar's Ranji Trophy record) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मुशीर अब रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक बनाने वाले मुंबई के सबसे युवा बल्लेबाज (youngest Mumbai batter to score century in Ranji Trophy final) बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 29 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने साल 1994/95 में रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक लगाया था. उस समय सचिन 21 साल और 11 महीने के थे. वहीं, अब मुशीर ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में 19 साल और 14 दिन की उम्र में मुंबई की ओर से शतक लगाकर ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है.
A legendary presence at the Wankhede Stadium 🏟️ 🙌@sachin_rt | #RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #Final | #MUMvVID
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 12, 2024
Follow the match ▶️ https://t.co/k7JhkLhOID pic.twitter.com/i5bSQlGcmO
तेंदुलकर के सामने मुशीर ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक लगाकर मुशीर खान ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सामने ही उनका 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में सफलता हासिल की. फाइनल मैच को देखने के लिए तेंदुलकर भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे थे. बता दें कि मुशीर का यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह दूसरा शतक है.
- Double Hundred in Ranji Quarterfinal.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 12, 2024
- Fifty in Ranji Semifinal.
- Now Hundred in Ranji Final.
19-years old Musheer Khan has been phenomenal in this Ranji Trophy, he delivered in all knockout matches - The future of Indian cricket. pic.twitter.com/zxEgOptD8O
शतक को देखने पिता भी रहे दर्शक दीर्घा में मौजूद
जब मुशीर ने शतक लगाया तो दर्शक दीर्घा में उनके पिता भी मौजूद थे. हाल के समय में मुशीर का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. मुशीर ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी शानदार बल्लेबाजी कर तहलका मचा दिया था.
136 रन बनाकर आउट हुए मुशीर
19 साल के मुशीर खान ने रणजी सेमीफाइनस मैच में 55 रनों की पारी खेली थी. वहीं, क्वार्टर फाइनल में उन्होंने 203 रन बनाकर धमाका कर दिया था. अब फाइनल में मुशीर ने 326 गेंद पर 136 रनों की पारी खेली. मुशीर ने 136 रनों की पारी में कुल 326 गेंद का सामना किया. अपनी पारी में इस युवा बल्लेबाज ने 10 चौके लगाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं