
मुस्तफिजुर रहमान के चार ओवरों में 40 रन बने (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की बुधवार के टी-20 मैच में भारतीय बैट्समैनों ने जमकर खबर ली। ये वही मुस्तफिजुर हैं जिन्होंने पिछले साल जून में भारत के खिलाफ अपनी टीम को सीरीज जीत दिलाई थी। इस वनडे सीरीज के जरिये मुस्तफिजुर ने अपने करियर का धमाकेदार आगाज किया था। तीन मैचों में इस युवा गेंदबाज ने 13 विकेट लिए थे जिसमें पहले मैच में लिए गए पांच और दूसरे मैच के छह विकेट शामिल थे।
चार ओवर में बने 40 रन
एशिया कप शुरू होने के पहले मुस्तफिजुर को टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा था, लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई की। 20 साल के मुस्तफिजुर के चार ओवर में 10 रन प्रति ओवर के औसत से 40 रन बने और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने मुस्तफिजुर को पारी के चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए उतारा और उनके अगले तीन ओवर, 10 ओवर के बाद की गेंदबाजी के लिए बचाकर रखे। शायद उनकी योजना इस गेंदबाज को डेथ ओवर्स में 'ट्रंप कार्ड' के तौर पर इस्तेमाल करने की रही होगी। बहरहाल, रणनीति काम नहीं आई और उनके दूसरे ओवर (पारी का 14वां ओवर) में 9, तीसरे ओवर (पारी का 17वां ओवर) में 21 और चौथे ओवर (पारी का 19वां ओवर ) में 8 रन बने। मुस्तफिजुर के तीसरे ओवर में तो हार्दिक पांड्या ने एक चौका, एक छक्का और रोहित शर्मा ने एक छक्का लगाया।
चार ओवर में बने 40 रन
एशिया कप शुरू होने के पहले मुस्तफिजुर को टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा था, लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई की। 20 साल के मुस्तफिजुर के चार ओवर में 10 रन प्रति ओवर के औसत से 40 रन बने और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने मुस्तफिजुर को पारी के चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए उतारा और उनके अगले तीन ओवर, 10 ओवर के बाद की गेंदबाजी के लिए बचाकर रखे। शायद उनकी योजना इस गेंदबाज को डेथ ओवर्स में 'ट्रंप कार्ड' के तौर पर इस्तेमाल करने की रही होगी। बहरहाल, रणनीति काम नहीं आई और उनके दूसरे ओवर (पारी का 14वां ओवर) में 9, तीसरे ओवर (पारी का 17वां ओवर) में 21 और चौथे ओवर (पारी का 19वां ओवर ) में 8 रन बने। मुस्तफिजुर के तीसरे ओवर में तो हार्दिक पांड्या ने एक चौका, एक छक्का और रोहित शर्मा ने एक छक्का लगाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एशिया कप, बांग्लादेश, भारत, टी-20 मैच, मुस्तफिजुर रहमान, गेंदबाजी, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, Asia Cup, India, Bangladesh, Bowling, Rohit Sharma, Hardik Pandya