विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2014

टॉस गंवाना अच्छा रहा : महेंद्र सिंह धोनी

टॉस गंवाना अच्छा रहा : महेंद्र सिंह धोनी
शारजहां:

चेन्नई सुपरकिंग्स के लगातार चौथी जीत दर्ज करने के बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि टॉस गंवाना अच्छा रहा, क्योंकि ओस ने अंत में बड़ी भूमिका अदा की और गेंदबाजों के प्रदर्शन को प्रभावित किया।

धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली पांच विकेट की जीत के बाद कहा, मुझे लगता है कि मैच सचमुच तब बदल गया जब उन्होंने गेंद बदली, जब गेंद गीली नहीं थी तो इससे परेशानी हो रही थी, लेकिन दोबारा गीली होने से फिर वैसा ही हो गया। यह सम्मानजनक स्कोर था, ओस से परेशानी हुई, जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाज रणनीति को अच्छी तरह कार्यान्वित नहीं कर सके। उन्होंने कहा, हमने भी पहले बल्लेबाजी ही की होती, इसलिए टॉस गंवाना अच्छा रहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेंद्र सिंह धोनी, चेन्नई सुपरकिंग्स, आईपीएल, MS Dhoni, Chennai Super Kings, IPL