विज्ञापन

MS Dhoni: लोग फोड़ते रहे पटाखे और धोनी ने कुछ इस तरह दीवाली को बना दिया यादगार, VIDEO जीत रहा है लोगों का दिल

MS Dhoni Celebrating Diwali 2024: धोनी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह दीवाली के शुभअवसर पर अपने घर में पूजा-अर्चना करते हुए नजर आ रहे हैं.

MS Dhoni: लोग फोड़ते रहे पटाखे और धोनी ने कुछ इस तरह दीवाली को बना दिया यादगार, VIDEO जीत रहा है लोगों का दिल
MS Dhoni

MS Dhoni Celebrating Diwali 2024: बीते कल (31 अक्टूबर 2024) देश में धूमधाम से दीवाली मनाई गई. भारतीय क्रिकेटर भी खास फेस्टिवल को मनाने में पीछे नहीं रहे. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर खिलाड़ी एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने घर पर खास तरीके से पूजा-अर्चना करते हुए नजर आ रहे हैं. 

यही नहीं वायरल हो रहे वीडियो में उनके साथ उनकी पत्नी साक्षी धोनी के अलावा उनके परिवारजन भी एक साथ नजर आ रहे हैं. माही के चाहने वालों को यह वीडियो काफी रास आ रहा है. जहां लोग कमेंट कर अपना विचार साझा कर रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है- 

थाला ने मनाई दीवाली

थाला 

सरल और प्रभावी. शुभ दीवाली

आईपीएल 2025 में भी दिखेगा माही का जलवा 

बात करें माही के क्रिकेट के बारे में तो वह जल्द ही चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल के 18वें सीजन में शिरकत करते हुए नजर आएंगे. आगामी सीजन के लिए उन्हें सीएसके ने 4 करोड़ की धनराशी में रिटेन किया है. उनके अलावा फ्रेंचाइजी ने ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जड़ेजा, मथीशा पथिराना और शिवम दुबे को भी अपने साथ बनाए रखा है.

धोनी का आईपीएल करियर 

बात करें धोनी के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने लीग में अबतक कुल 264 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 229 पारियों में 39.13 की औसत से 5243 रन निकले हैं. आईपीएल में उनके नाम 24 अर्धशतक दर्ज है. यहां उन्होंने 137.54 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं.

यह भी पढ़ें- 'तू तो गया', सरफराज का मजाक या तंज, सुंदर ने रचिन को किया बोल्ड तो डराने लगे खान, VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: