Sarfaraz Khan Reaction Went Viral: दूसरे टेस्ट मैच में आतिशी गेंदबाजी करने वाले युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का जलवा तीसरे टेस्ट मुकाबले में भी दिखने को मिल रहा है. टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने के लिए मजबूर हुई भारतीय टीम के लिए उन्होंने अबतक बेहतरीन गेंदबाजी की है. इस बीच उन्हें दो सफलता भी हाथ लगी है. पहले उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान टॉम लाथम को अपने जाल में फंसाया. उसके बाद इन्फॉर्म बल्लेबाज रचिन रविंद्र को भी बोल्ड करते हुए पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया है.
मैच के दौरान उन्होंने रविंद्र को जिस तरीके से आउट किया. उसे देख सरफराज खान भी जोश में आ गए हैं. इस दौरान उन्हें जश्न मनाते हुए विपक्षी बल्लेबाज के सामने कुछ कहते हुए भी सुना गया. सरफराज के लिप्सिंग पर गौर किया जाए तो ऐसा महसूस हो रहा था. जैसे वह रविंद्र को बोल रहे हैं 'तू तो गया.'
Sundar clean up by Ravindra
— MANU. (@Manojy9812) November 1, 2024
Sundar clean up by Ravindra
Sundar clean up by Ravindra
- Third back to back Bowled by Sundar of Rachin Ravindra.!!!
pic.twitter.com/BVoUYjHPHw
सस्ते में पवेलियन चलते बने रचिन रविंद्र
बात करें आखिरी टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में रचिन रविंद्र के प्रदर्शन के बारे में तो वह अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 12 गेंदों का सामना करने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 41.67 की स्ट्राइक रेट से महज 5 रन निकले. मुंबई टेस्ट से पहले वह पिछले दोनों मुकाबलों में काफी लय में नजर आए थे.
Sarfaraz Khan reaction🥶. #INDvNZ pic.twitter.com/zPcsihPU1d
— Ayush Bisht Sports (@ayushbisht1290) November 1, 2024
सुंदर ने लाथम का भी किया शिकार
रचिन रविंद्र ही नहीं सुंदर ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में विपक्षी टीम के कप्तान टॉम लाथम को भी बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. दोनों ही बल्लेबाज सुंदर की सेम गेंद पर बोल्ड हुए. खबर लिखे जाने तक टीम का स्कोर 24 ओवरों की समाप्ति के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं