IPL 2022 CSK vs KKR: आईपीएल 2022 के पहले मैच में सीएसके का मुकाबला केकेआर (CSK vs KKR) के साथ होना है. इस बार धोनी (MS Dhoni) सीएसके की कप्तानी नहीं कर रहे हैं, उन्होंने खुद ही कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंप दी है. अब जडेजा टीम की कप्तानी करेंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी में सीएसके अपने पुराने इतिहास को फिर से दोहरा पाती है या नहीं. सीएसके ने 4 बार आईपीएल का खिताब धोनी की ही कप्तानी में जीता है. वहीं, केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर करने वाले हैं. केकेआर के खाते में 2 बाहर खिताब जीतने का अनुभव है. दोनों टीम इस सीजन में अपने नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी. बता दें कि धोनी के कप्तानी से हटने पर जहां फैन्स चौंक गए हैं लेकिन लोगों को उम्मीद है कि जडेजा की कप्तानी भी शानदार रहेगी.
IPL 2022: इस साल स्पॉन्सरशिप रकम के साथ रिकॉर्ड बनाएगा बीसीसीआई, कभी नहीं मिली इतनी मोटी रकम
एक ओर जहां धोनी ने कप्तानी छोड़कर फैन्स को हौरान किया है तो वहीं दूसरी ओर धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल सीएसके ने आईपीएल के पहले मैच से पहले एक तस्वीर शेयर की है जिसमें धोनी अभ्यास सत्र के दौरान गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी के इस नए अंदाज को देखकर फैन्स गदगद हैं. फैन्ल लगातार कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर ने तस्वीर देखकर कमेंट करते हुए लिखा है कि, इस सीजन में वो माही को गेंदबाजी करते हुए भी देखना चाहते हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा कि, यदि ऐसा हुआ तो यह आईपीएल और भी दिलचस्प हो जाएगा. Women's World Cup के सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी भारतीय टीम, जानें पूरा समीकरण
Warm up rou7ine!
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 26, 2022
https://t.co/aObRGjs8f8#WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/YbvWNSx0PB
बता दें कि धोनी इस आईपीएल में एक खास रिकॉर्ड भी बना सकते हैं. धोनी टी- 20 किकेट में 200 कैचे पूरा करने से केवल 2 कैच पीछे है. माही ने 198 कैच अबतक लपकने में कामयाबी पाई है. धोनी ने 198 कैचों में से 193 कैच विकेटकीपर के रूप में लिए हैं.
Want him to bowl atleast 1-2 overs in season, just like cook-gilly etc. did
— Ashutosh Mittal (@IAshutoshMittal) March 26, 2022
चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम
रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, केएम आसिफ गेंदबाज, तुषार देशपांडे, दीपक चाहर, शिवम दुबे, महेश दीक्षाना, राजवर्धन हैंगरकेकर, सिमरजीत सिंह, डेवोन कॉनवे, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने गेंदबाज, सुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा
Highest wicket taker for CSK this season
— ` (@FourOverthrows) March 26, 2022
PAK vs AUS: स्टीव स्मिथ वनडे सीरीज से हुए बाहर, बदली ऑस्ट्रेलिया टीम देखें, यह है शेड्यूल
केकेआर की पूरी टीम
आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), पैट कमिंस, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, रसिख डार, चमिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, प्रथम सिंह, अभिजीत तोमर, सैम बिलिंग्स, एरॉन फिंच, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, अमन खान, उमेश यादव
VIDEO: वानेडे़ की पिच के बारे में जान लीजिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं