विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2022

PAK vs AUS: स्टीव स्मिथ वनडे सीरीज से हुए बाहर, बदली ऑस्ट्रेलिया टीम देखें, यह है शेड्यूल

Aus vs Pak: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी रीलीज में स्मिथ ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में न खेल पाना बहुत निराशाजनक है, लेकिन मेडिकल स्टॉफ से विमर्श के बाद  साफ हुआ कि फिलहाल मुझे ब्रेक की जरूरत है.

PAK vs AUS: स्टीव स्मिथ वनडे सीरीज से हुए बाहर, बदली ऑस्ट्रेलिया टीम देखें, यह है शेड्यूल
PAK vs AUS: स्मिथ ने तीसरे टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी
लाहौर:

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को जोर का झटका लगा है. और उसके स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. ध्यान दिला दें कि लाहौर में ऑस्ट्रेलिया द्वारा जीते तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने सबसे कम उम्र में टेस्ट में 8000 रन पूरे करने का कारनामा किया था. ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट 115 रन से जीतकर सीरीज 1-0 से कब्जा ली थी. रावलिपंडी और कराची में खेले गए शुरुआती दोनों ही टेस्ट मैच ड्रॉ छूटे थे. 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी रीलीज में स्मिथ ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में न खेल पाना बहुत निराशाजनक है, लेकिन मेडिकल स्टॉफ से विमर्श के बाद  साफ हुआ कि फिलहाल मुझे ब्रेक की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बड़ा मुद्दा नहीं है, शीर्ष पर रहकर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि ऐसा आगे न हो. 

यह भी पढ़ें: "मुझे कोई सलाह मत देना जब मैं ना कहूं", धोनी ने अपने कोच से कहा था, पढ़िए क्या है पूरा मामला

स्मिथ की एल्बो में चोट है और कंगारू सेलेक्टरों ने इस दिग्गज की जगह लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन को टीम में जगह दी है. इस  फैसले के बाद स्मिथ अब पैट कमिंस, जोश हैजलवुड, मिशेल स्टॉर्क  और डेविड वॉर्नर के साथ वापस ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे. अब बदली हुई ऑस्ट्रेलिया वनडे और टीम इस प्रकार है:

एरॉन फिंच (कप्तान), सेन एबॉ, एश्टन अगर, जैसन बेहरेनड्रॉफ, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नॉथन एलिस, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लबुशेन, मिशेल मार्श, बेन मैक्टरमॉट, मारकस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन और एडम जंपा

यह भी पढ़ें:  TWEET करना पड़ा delete, RR की सोशल मीडिया टीम ने बनाया था संजू का मजाक, लिया गया एक्शन

सीरीज का कार्यक्रम देखें:

पहला वनडे                मार्च 29 (लाहौर, डे-नाइट, 3:30)
दूसरा वनडे                मार्च 31 (लाहौर, डे-नाइट, 3:30)
तीसरा वनडे              अप्रैल 2  (लाहौर, डे-नाइट, 3:30)
इकलौता टी20           अप्रैल 5   (लाहौर, 9.00)

VIDEO: वानेडे़ की पिच के बारे में जान लीजिए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com