Women's World Cup 2022 Points Table: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में लीग स्टेज अब केवल 3 ही मैच बचे हैं. अबतक वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम और साउथ अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है. अब दो टीमों की जगह सेमीफाइनल में बची है. अब देखना है कि भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड में से वो कौन सी दो टीमें होगी जो सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाएगी. बात करें भारत की तो टीम इंडिया (Indian Women's Team) के पास भी सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते अभी भी खुले हुए हैं. भारतीय टीम ने अबतक 6 मैच खेले हैं और 3 में जीत हासिल करने में सफलता पाई है. इसके अलावा 3 में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम के पास इस समय 6 अंक हैं. भारत के अलावा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम भी 6 अंक के साथ सेमीफाइल में अपनी जगह बनाने को लेकर संभावनाएं तलाश रही है. इन सबमें वेस्टइंडीज के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका है. वेस्टइंडीज के पास 7 अंक हैं.
PAK vs AUS: स्टीव स्मिथ वनडे सीरीज से हुए बाहर, बदली ऑस्ट्रेलिया टीम देखें, यह है शेड्यूल
कैसे पहुंचेगी भारत सेमीफाइनल में
भारतीय टीम को अब अपना आखिरी लीग मैच मजबूत साउथ अफीका से 27 मार्च को खेलना है. अब यदि भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका को हरा पाने में सफल रही तो सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते खुल जाएंगे. जीत मिलने पर भारत के पास 8 अंक हो जाएंगे और सेमीफाइनल में प्वाइंट्स के आधार पर पहुंच जाएगी. दरअसल वेस्टइंडीज ने अपने 7 मैच खेल लिए हैं और कैरेबियन टीम के 7 अंक हैं.
यदि भारत हार जाए तो
यदि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से अपना आखिरी लीग मैच हार जाती है तो ऐसे में टीम इंडिया को इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम के बीच होने वाले मैच के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. भारतीय टीम चाहेगी कि बांग्लादेश इंग्लिश टीम के खिलाफ बेहतरीन परफॉर्मेंस करें और भारतीय अंतर से मैच जीत जाए, जिससे इंग्लैंड के 6 अंक ही रहेंगे, ऐसे में रन रेट के आधार पर भारत को फायदा मिलेगा और सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. बता दें कि इस समय इंग्लैंड का रन रेट भारत से अच्छा है. इंग्लैंड के पास इस समय +0.778 का रन रेट है जो भारत से बेहतर है. भारतीय टीम इस समय +0.768 के रन रेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं.
मुंबई पुलिस की उदारता, बकाया वसूल किए बिना ही IPL मैचों में सुरक्षा प्रदान की जा रही
यानि हम कह सकते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका के मैच में टीम इंडिया को जीत मिले और इंग्लैंड को बांग्लादेश से भारी अंतर से हार मिले. इसके अलावा भारत-साउथ अफ्रीका मैच का परिणाम नहीं निकले जिससे भारत के पास 7 अंक हो जाएंगे, तब वेस्टइंडीज के अंक के बराबर भारतीय टीम आ जाएगी, जिससे रन रेट के आधार पर भारत तो फायदा मिल सकता है. "मुझे कोई सलाह मत देना जब मैं ना कहूं", धोनी ने अपने कोच से कहा था, पढ़िए क्या है पूरा मामला
किस्मत ने दिया साथ तो हो जाएगा उलटफेर
अगर नहीं निकलता है तो भी भारत को सेमीफाइनल में प्रवेश मिल जाएगा क्योंकि ऐसी स्थिति में उसके 7 अंक हो जाएंगे और वह वेस्टइंडीज (7 अंक) को रन रेट के मामले में पीछे छोड़ टॉप-4 में आ जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं