धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल के इस 15वें सीजन के पहले ही मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर एक बार फिर से आईपीएल के अपने पुराने दिनों की याद दिला दी लेकिन वे पहले मैच में अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. ऊपरी क्रम के जल्दी आउट हो जाने के बाद धोनी और कप्तान रविंद्र जडेजा ने मिलकर पारी को संभाला. धोनी के द्वारा एक अच्छी पारी देखने के बाद टीम काफी राहत महसूस कर रही है.
यह पढ़ें- इन वजहों से विराट के बचपन के कोच की दिल्ली रणजी टीम से छुट्टी तय
धोनी (MS Dhoni) ने पहले मैच के केकेआर के खिलाफ 38 गेंदों में 50 रनों की नाबाद पारी खेली थी. अपनी टीम को चार बार खिताब दिला चुके धोनी टी20 क्रिकेट के एक रिकॉर्ड के बिल्कुल नजदीक है. धोनी को अपने 7000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 15 रनों की जरूरत है. इन 15 हजार रनों में धोनी ने फ्रंचाइजी क्रिकेट और अतंरराष्ट्रीय दोनों रन शामिल हैं. धोनी ने कारनाम करने वाले 6ठे भारतीय होंगे. अभी धोनी के नाम 348 मैचों में कुल 6985 रन हैं. धोनी (MS Dhoni) के नाम आईपीएल में 4796 रन हैं जबकि अंतराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 1617 रन बनाए हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं उन्होंने 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- KKR vs PBKS, IPL 2022: जानिए कब और कहां देख सकते हैं Live Telecast और Live Streaming
हर बार अपने टीम के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के बाद इस मुकाम तक पहुंचाना अपने आप में ये एक बड़ी बात है. इस रिकॉर्ड से अंदाजा लगाया जा सकता है कि धोनी (MS Dhoni) पिछले कुछ समय से रन बनाने में कितने नियमित रहे हैं लेकिन धोनी (MS Dhoni) इस रिकॉर्ड से कहीं ज्यादा अपनी टीम को जीत दिलाने की तरफ ध्यान देंगे ताकि उनकी टीम एक जीत की लय पकड़े और इस खिताब को लगातार अपने नाम करे. सीएसके को गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG VS CSK) के खिलाफ मैच के लिए अपने स्टार विदेशी ऑलराउंडर मोइन अली के वापस आने की उम्मीद है और इसका मतलब चेन्नई की बल्लेबाजी अब और भी मजबूत होने जा रही है. लखनऊ सुपर जायंट्स भी अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस् के खिलाफ हारकर इस मैच में आ रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं