विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2022

इन वजहों से विराट के बचपन के कोच की दिल्ली रणजी टीम से छुट्टी तय

सूत्रों के अनुसार अब दिल्ली जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन अब दिल्ली की रेड बॉल क्रिकेट को फिर से पटरी पर लाने के लिए दिग्गजों से बातचीत कर रहे हैं. और इसके लिए मदन  लाल की अध्यक्षता में विनय लांबा और सुनील वाल्सन की  सदस्यता वाली कमेटी का गठन किया गया है,

इन वजहों से विराट के बचपन के कोच की दिल्ली रणजी टीम से छुट्टी तय
विराट कोहली बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के साथ
नई दिल्ली:

यह जरूरी नहीं कि आप किसी बहुत बड़े सुपरस्टार के कोच हों, तो हर मचं पर आपको सफलता मिल ही जाए. विराट की कामयाबी से उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को दिल्ली टीम के साथ जुड़ने की बड़ी जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन अब डीडीसीए ने उनकी छुट्टी करने का मन बना लिया है. राजकुमार शर्मा विराट के कोच होने के अलावा द्रोणाचार्य पुरुस्कार विजेता भी हैं.  राजकुमार शर्मा को दिल्ली के साथ दो साल पहले बहुत ही ज्यादा उम्मीदों के साथ जोड़ा गया था. लेकिन राजकुमार आए, तो एक नहीं कई बातें घटित हुई. गुजरे सेशन में तो दिल्ली को झारखंड के हाथों हार झेलनी पड़ी, तो वह ग्रुप राउंड से आगे भी नहीं बढ़  सकती. सच यह है कि राजकुमार के मार्गदर्शन में दिल्ली टीम का हालिया सालों में यह सबसे खराब प्रदर्शन है.

यह भी पढ़ें: फैंस की नजरें आज केएल राहुल पर, यह रिकॉर्ड बनाता है लखनऊ कप्तान को खास

यहां तक कि पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी और सैयत मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी दिल्ली की बहुत दुर्गति हुयी. दोनों ही बड़े राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में दिल्ली नॉकआउट राउंड तक में भी नहीं पहुचं सकती. वहीं,  यह साल तो दिल्ली के लिए बहुत ही खराब रहा और  सभी टूर्नामेंटों में दिल्ली को बुरी तरह मात मिली.  टीम ग्रुप स्टेज से ही सभी टूर्नामेंटों से बाहर हो गयी. 

माना जा रहाहै कि जैसी इलेवन राजकुमार ने मुकाबलों के लिए चुनी, उसे लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. राजकुमार ने नॉन-परफॉरमरों को इलेवन में मौके दिए. सवाल खड़े हो रहे हैं कि रेड-बॉल के अच्छे किलाड़ी आयुष बडोनी और पेसर सिमरजीत सिंह अनदेखी की गयी, जबकि युवा प्रतिभााली मयंक यादव को एक भी मैच में नहीं खिलाया गया. 

यह भी पढ़ें:  हल का मन अभी भी RCB की टीम में! उनकी जगह टीम में आए वानिंदु हसरंगा के लिए किया खास ट्वीट

सूत्रों के अनुसार अब दिल्ली जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन अब दिल्ली की रेड बॉल क्रिकेट को फिर से पटरी पर लाने के लिए दिग्गजों से बातचीत कर रहे हैं. और इसके लिए मदन  लाल की अध्यक्षता में विनय लांबा और सुनील वाल्सन की  सदस्यता वाली कमेटी का गठन किया गया है, जो आगे की रणनीति बनाएगी. वास्तव में जेतली दीर्घकालिक क्रिकेट के लिए सौ दिन का प्लान शुरू करना चाहते हैं. इसमें अंडर-16 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करना भी शामिल है. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com