इंग्लैंड और अफ्रीका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीमों की 5 खास बातें, जानें कि किसे आराम मिला, कौन आया

इंग्लैंड दौरा और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिहाज से बहुत ही अहम हैं. जो बेहतर करेगा, उसका दावा मजबूत होगा

खास बातें

  • अगले महीने भारत 5 टी20 मैच खेलेगा
  • उमरान मलिक और रवि बिश्नोई टीम में
  • बाद में भारत इंग्लैंड दौरे पर जाएगा
नई दिल्ली:

करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का लंबा इंतजार तब खत्म हो गया, जब सेलेक्टरों ने आज रविवार को इंग्लैंड दौरे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 टीम के लिए अलग-अलग भारतीय टीमों का ऐलान कर दिया. इन दोनों ही टीमों के अपने-अपने मायने हैं और दोनों ही टीमों के लिए सेलेक्टरों ने कई अहम फैसले लिए हैं. जैसे टेस्ट के लिए फिर से पुजारा को बुलाना, तो नयी सनसनी उमरान मलिक का टी20 टीम में चयन. चलिए इन दोनों टीमों की उन पांच खास बातों के बारे में जान लीजिए, जो अहम हैं:

1. चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट टीम में  वापसी
कुछ महीने पहले घरेलू सीरीज के लिए पुजारा और रहाणे को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन काउंटी क्रिकेट खेल रहे पुजारा के प्रदर्शन को सेलेक्टरों ने स्वीकार किया है. पुजारा ने ससेक्स के लिए खेलते हुए चार मैचों की पिछली 7 पारियों में 582 रन बनाए हैं. इसमें दो दोहरे शतक सहित कुल चार शतक शामिल हैं. जाहिर है  कि पुजारा की यह परफॉरमेंस काम कर गयी. 

यह भी पढ़े:इस खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे के लिए हर हाल में भारतीय टीम में लिया जाए, सनी गावस्कर ने कहा


2. केएल राहुल को टी20 की कप्तानी का मतलब साफ है!
लखनऊ सुपर जॉयंट्स की उम्दा कप्तानी कर रहे केएल राहुल को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है, तो ऋषभ पंत उनके डिप्टी होंगे. केएल राहुल टेस्ट टीम के भी उप-कप्तान हैं और इससे सेलेक्टरों ने साफ कर दिया है कि अगर रोहित के बाद टीम इंडिया की दोनों संस्करणों में कप्तानी के लिए उनकी पहली पसंद केएल राहुल हैं 

3. विराट, रोहित और जडेजा को को टी20  सीरीज से आराम

फिलहाल आईपीएल में रन बनाने के लिए बुरी तरह से जूझ रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को ही दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले जाने वाली 5 मैचों की सीरीज से आराम दिया गया है. इन दोनों को ही जरूरी लंबे ब्रेक की दरकार थी. और उम्मीद है कि दोनों जब ब्रेक के बाद लौटेंगे, तो उनका बल्ला बखूबी बोलेगा. इन दोनों के अलावा रवींद्र जडेजा को भी आराम दिया गया है

यह भी पढ़े: आखिरी पारी में भी चूके रोहित, तो सोशल मीडिया ने सुनायी जमकर खरी-खोटी,पहली बार हुआ ऐसा "हादसा"

4. दिनेश कार्तिक विश्व कप की योजना में 
जारी आईपीएल में बरसने वाले और आरसीबी को कई मैच जितने वाले दिनेश कार्तिक को भी टी20 टीम में लिया गया है.जू के महीने में 37 साल के कार्तिक को जगह देकर सेलेक्टरों ने बता दिया है कि यह विकेटकीपर  विश्व कप की योजनाओं में शामिल है. अगर कार्तिक का बल्ला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी बोलता है, तो वह विश्व कप के लिए दूसरे विकेटकीपर की भूमिका में टीम में होंगे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5. इन युवाओं को मिला मौका
जहां टेस्ट टीम में  प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा कोई नया चेहार नहीं ही है, तो वहीं टी20 टीम में उम्मीदों के अनुसार लेफ्टी पेसर अर्शदीप और उमरान मलिक और लेग स्पिन रवि बिश्नोई का चयन किया गया है, तो दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर और आवेश खान भी टीम में हैं. कुलदीप यादव टीम में हैं, तो हार्दिक पांड्या की वापसी हुयी है.